लोकेशन बमोरी कलां
रिपोर्टर योगेश गौतम
राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ के प्रदेश व्यापी आह्वान पर अपने ग्यारह सूत्रीय मांग पत्र को लेकर के राज्य सरकार द्वारा आश्वासन के बाद भी मांगो की की पूर्ति नहीं होने पर सोमवार से सभी पशु चिकित्सा सहायक,पशु धन सहायकों ने उपखंड मांगरोल नोडल पशु चिकित्सा अधिकारी सरस्वती मालव को एक ज्ञापन दे करके सामूहिक अवकाश हड़ताल पर चले गए। संघ के जिला मंत्री लाखन मीना एवम प्रदेश सयुक्त मंत्री रामप्रसाद नागर ने बताया की संघ अपनी मांगों को लेकर काफी समय से आंदोलन रत है।शासन सचिव पशु पालन द्वारा 20 अगस्त को एक पत्र लिख कर संघ अधिकारियों से सात दिन का समय मांग कर निराकरण की बात कही गई थी। जो अवधी समाप्त होने के बाद भी कोई सकारात्मक पहल देखने को नहीं मिल पाई। जिससे मजबूर वश कर्मचारियों को हड़ताल जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।