Spread the love

सीसवाली-विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर में विद्यारंभ संस्कार व लक्ष्य भेदी यज्ञ सम्पन्न हुआ।प्रबंधक कुंजबिहारी राठौर व प्रधानाचार्य सत्यनारायण मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यज्ञ के मुख्य यजमान सत्यप्रकाश नागर सह सचिव थे।गायत्री परिवार के सक्रिय सदस्य देवीलाल प्रजापति ने भारतीय संस्कृति के अनुरूप नवीन प्रवेशित भैया बहिनों को विद्यारंभ संस्कार व वार्षिक परीक्षा से लक्ष्य भेदी यज्ञ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न करवाया।यज्ञ में उपस्थित सात भैया बहिनों को पाटी पूजन करवाते हुए ओम लिखवाया।इस अवसर पर परीक्षा में शामिल होने वाले भैया बहिनों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ में आहुतियां दी।साथ ही परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम के साथ सफल होने की मंगल कामना की गई।यज्ञ भगवान व गायत्री माता की आरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।इस अवसर पर मुरारी लाल मीणा,सुशील गौतम,रामपाल शर्मा,ओमप्रकाश,भंवरलाल,सुरेश नागर,गिरिराज, चेतना बंसल,भारती नामा, आशा नागर,प्रियंका,राधे,दिलखुश,तोलाराम मीणा आदि आचार्य दीदियां थे।