परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर घर-घर जाकर न्योता देते कार्यकर्ता

शाहाबाद। क्षेत्र के ब्राह्मण समाज द्वारा

परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर घर-घर जाकर न्योता देते कार्यकर्ता

आगामी 4 मई को परशुराम जन्मोत्सव केलवाड़ा कस्बे में धूमधाम से मनाया जाएगा जिसको लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं समाज के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर आमंत्रण पीले चावल देकर किया जा रहा है और अधिक से अधिक लोगों को इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की जा रही है शनिवार को इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कार्यक्रम स्थल से लेकर शोभा यात्रा के मार्ग तक का जायजा लिया जिसमें लेखराज शर्मा, रविन्द्र शर्मा सुरेश शर्मा, ऋषि वल्लभ शर्मा, दीलिप शर्मा, प्रेम नारायण शर्मा, गोविन्द बल्लभ भार्गव, गिरीश त्यागी, नरेंद्र महाराज, रितेश शर्मा, सतीश शर्मा, कपिल शर्मा, श्याम तिवारी, हेमन्त भार्गव आदि लोगो ने काली माता मंदिर से लेकर परशुराम मन्दिर तक कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। वहीं शाहाबाद क्षेत्र मैं ब्राह्मण समाज के युवाओं द्वारा घर-घर जाकर पीले चावल बांटे जा रहे हैं जिसमें सचिन शुक्ला, लेखराज शर्मा रामनिवास शर्मा, शीतल भार्गव चित्रांगद आदि भार्गव सहित कई लोग घर-घर जाकर पीले चावल बांट रहे हैं तथा सभी से कार्यक्रम में सपरिवार अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की जा रही है।