भारतीय किसान संघ छीपाबड़ौद के मीडिया प्रभारी उपेंद्र धाकड़ ने बताया है कि राजस्थान सरकार में प्रमोद जैन भाया खनन एवं गोपालन मंत्री, राजस्थान सरकार अशोक गहलोत के नाम एसडीएम जनक सिंह को ज्ञापन देकर क्षेत्र की परवन वृद्ध सिंचाई परियोजना के जल वितरण में संशोधन कर नारगढ़ उप तहसील की सभी ग्राम पंचायतों को नहरी जल से जोड़ा जावे। नारगढ़ उप तहसील जिला बारा की सभी ग्राम पंचायतों को नहरी तंत्र से जोड़ा जावे। जो क्रमशःपचलावडा,बादीपुरा, बंदाखुर्द,नाहरगढ़, सिमलोद,छतर गंज ,खलदा,जलवाडा, गट्टी, तरानियां,रव्यावदा और साथ में ही छिपाबड़ोद तहसील की 18 ग्राम पंचायतों को परवन व्रद सिंचाई परियोजना से जोड़ा जावे जिससे क्षेत्र के किसानों खेतों को पानी मिल सके और उपेंद्र धाकड़ ने कहां है कि जिन ग्राम पंचायतों में सोयाबीन मुआवजा व बीमा क्लेम नहीं मिला उन सभी ग्राम पंचायतों को जल्द से जल्द हो जाओ बीमा क्लेम देने की कोशिश करें। अभी लोगों में बहुत निराशा छाई हुई है क्योंकि लोगों को सोयाबीन मुआवजा नहीं मिलने से सभी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में सरकार किसानों की मदद करें नहरी तंत्र से हर खेत को पानी मिले जिससे किसानों को पानी की किल्लत खत्म हो जाएगी और जमीनी जलस्तर मैं भी बढ़ोतरी होगी । इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष ओम नागर ढोलम मूलचंद मालव गोरधनपुरा कैलाश देवरी गोविंद नगर ढोलम रवि प्रकाश नागर रामप्रसाद सुरेश पहलाद घनश्याम मीणा बड़ावदा भीम चौधरी देवरी बलराम और भी कई कार्यकर्ता मौजूद रहे