पत्रकार के आवास में घुसे असामाजिक तत्व हुआ मुकदमा दर्ज । 

छबड़ा । पत्रकार माजिद राही के आवास में दिन दहाड़े घुसे असामाजिक तत्व । माजिद राही ने जानकारी देते हुए बताया कि जब वह घर के बाहर दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर नमाज पढ़ने के लिए घर से बाहर निकले थे । उसी समय अचानक दस व्यक्ति जो की लठ्ठ, तलवार, लोहे के पाइप इत्यादि हथियार लेकर आए थे । वो मुझसे लुमा झटकी करने लगे । में अपने घर के अंदर घुस गया , वह भी मेरे पीछे पीछे मेरे घर में घुस गए । वहीं अंदर मौजूद पत्नी कमरे में थी । उसने असामाजिक तत्वों से प्रश्न किए की क्या बात है? बहु बेटिया घर पर है ? अंदर कमरे में तुम क्या लेने आए हो ? तब ही शोएब सलमान मिस्त्री मेरी पत्नी से लूम झपटी करने लगा । और साथ ही उसके साथ भी मारपीट की । वही बाहर जो स्कूटर खड़ा हुआ था उसको भी लट्ठो एवम तलवारों से तोड़फोड़ कर गए । वहीं आरोप लगे हैं की मुल्जिम शोएब खांन पुत्र जाफिर, सलमान मिस्त्री पुत्र अन्नु ड्राईवर, आफताब उर्फ डेनी पुत्र मंजूर, सुहेल कसाई व चार लड़के अन्य थे। जिनका में नाम नही जानता है सुरत से पहचानता हु। वही माजिद राही ने रिपोर्ट पेश कर निवेदन किया है की मुल्जिम के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करे ।