कस्बाथाना । थाना क्षेत्र में पिछले दिनों नेशनल हाईवे 27 पर छैला वाले हनुमान मंदिर के नजदीक एक ट्रक चालक की लापरवाही से दुपहिया वाहन सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी थी जिसमें महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को डिटेन कर जप्त किया गया थाना प्रभारी राजकुमार मीणा ने बताया कि 11 अक्टूबर को शाम करीब छः बजे मृतका दानवती पत्नी पुरुषोत्तम जाटव निवासी मझोला अपने पति के साथ दुपहिया वाहन से शाहबाद से अपने गांव मझोला की तरफ जा रही थी कि शाम करीब 6:00 बजे नेशनल हाईवे 27 कस्बे के नजदीक पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी जिसके बाद महिला हाईवे पर जा गिरी और ट्रक महिला के उपर से जा गुजरा महिला की मौके पर दर्दनाक हो गई इस घटना के घटित होने की तुरन्त सूचना पत्रकार अमित मेहता और उसके साथी जावेद आलम ने तत्पर पुलिस को ट्रक व घटना की सूचना दी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हेड कॉन्स्टेबल संजय सिंह ने ट्रक का पीछा करते हुए एमपी कोटानाका पर उक्त हुलिया के ट्रक को रोककर डिटेन करवाया जिसके बाद ट्रक को तस्दीक करते हुए शनिवार शाम को जप्त कर अनुसंधान किया जा रहा है मृतका के पति पुरुषोत्तम जाटव के रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया हुआ है
वहीं आवाज पत्रिका के प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल ने इस बहादुरी के लिए आवाज पत्रिका के वरिष्ठ संवाद दाता अमित मेहता की प्रशंसा की । एवम इसके लिए अमित मेहता को पत्र देकर सम्मानित भी सम्मानित भी किया जाएगा ।