पारिवारिक वानिकी कार्यकर्ताओं ने अपना पक्षी प्रेम दिखाते हुए पक्षियों के लिए परिंडे बांधे। जिला संयोजक भुवनेश मालव ने बताया कि परिवारिक वानिकी के संस्थापक श्यामसुंदर ज्याणी के आह्वान पर पारिवारिक वानिकी के जिला संयोजक भुवनेश मालव के निर्देशन में पारिवारिक वानिकी कार्यकर्ताओं ने अपना पक्षी प्रेम दिखाते हुए राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरिपुरा, किशनगंज में पक्षियों के लिए भीषण गर्मी में पानी की व्यवस्था करने हेतु परिंडे बांधकर पंंछियों के लिए पानी की व्यवस्था की। इस अवसर पर पारिवारिक वानिकी कार्यक्रम के कार्यकर्ता विक्रम सिंह मीणा, अध्यापक हरीश मेहता सुनीता मालव उपस्थित रहे।