लोकेशन छीपाबड़ौद ।

रिपोर्ट – प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल

छीपाबड़ौद क्षेत्र के पंचायत समिति सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। आपको बता दें कि मुख्य अतिथि के रूप में उपखण्ड अधिकारी विकास प्रजापत ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक समाज का आईना है। यदि शिक्षक चाहे तो पूरे समाज को बदल सकता है। बस छोटे-छोट नवाचारों के लिये तैयार रहने की आवश्यकता है। बच्चों के शिक्षण, संस्कार व सामाजिक सरोकार के मुद्दों पर हरपल कार्य करते रहना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधान नरेश मीणा ने कहा कि शिक्षक हरदम सम्माननीय हैं। आज शिक्षकों की वजह से ही हम आज इस मुकाम पर पहुँचे हैं।
मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह मीणा ने बताया कि हर वर्ष विभाग द्वारा शिक्षक सम्मान हेतु ओनलाईन आवेदन किये जाते हैं। उनके द्वारा किये गये कार्यों की गणना कर समिति द्वारा मूल्यांकन किया जाता है, तत्पश्चात जिला स्तरीय कमेटी द्वारा मूल्यांकन कर शिक्षक पुरस्कार के लिये चयन किया जाता है।
इस सत्र के लिये जिला स्तर के लिए मीठालाल माली व्याख्याता रा.उ.मा. वि. राई व लक्ष्मण सिंह भाटी का चयन किया गया।
ब्लाक स्तर पर भगवान सुमन रा.उ.मा.वि. टाँचा व निरन्जन मीणा रा.प्रा. वा. कांकड़दा का चयन किया गया। जिला व ब्लाक स्तर पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में उन्हें प्रशस्ति पत्र शाल प्रतीक चिन्ह व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार की राशि सीधी उनके खाते में हस्तान्त्रित की जायेगी।
इसके अलावा ब्लाक में शिक्षा के क्षेत्र श्रेष्ठ कार्य करने वाले अन्य शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। कमलेश गूर्जर रा.उ.मा. वा.देवरीजोध, मुरलीधर नागर, रा.उ. मा.वि. अजनावर, पवन कुमार व सत्यनारायण,राप्रावि उभारना, प्रेरण गोयल, रा.उ.प्रा.वि.खजुरिया,धनराज सुमन, रा.उ.प्रा.वि.रतनपुरा, महेन्द्र कुमार राणा, रा.उ.प्रा.वि.अमलावदाखरण, राजकिशोर चतुर्वेदी, रा.उ.प्रा.वि.करनाल जागीर के भी इस अवसर पर ब्लाक स्तर पर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में उपखण्ड अधिकारी विकास प्रजापत, तहसीलदार त्रिलोक शर्मा, कानूनगो देवेन्द्र कुमार प्रधान नरेश मीणा, मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा प्रेमसिंह मीणा, एसीबीईईओ भगवत किशोर नामदेव व सरपंच प्रतिनिधि मूलचंद्र शर्मा व ब्लाक के समस्त पीईईओ ने भाग लाया।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ विशेषज्ञ रतन सोनी ने किया।