लोकेशन छबडा

रिपोर्टर माजिद राही

छबड़ा:पंचायत समिति छबड़ा के सभागार में उपखण्ड अधिकारी मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा 5 सितम्बर,सोमवार को डॉक्टर राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रेवती गेरा ब्लॉक कोंग्रेस अध्यक्ष तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में एडवोकेट,नोटरी दिग्विजय सिंह,नगर अध्यक्ष कोंग्रेस,पंचायत समिति सदस्य ने भाग लिया।ब्लॉक आर.पी.शंकर लाल नागर,चिंकी गालव के अनुसार राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के अनुसार स्थानीय ब्लॉक में प्राथमिक शिक्षा से अशोक कुमार मीणा,उच्च प्राथमिक से सत्यनारायण मीणा अध्यापक तथा माध्यमिक शिक्षा से अरविंद कुमार गालव का ब्लॉक स्तरीय शिक्षक पुरुस्कार में चयन होने पर 5 सितम्बर को सादा समारोह आयोजित कर इन्हें स्मृति चिन्ह,शाल,माला,श्री फल सहित शिक्षक सम्मान प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार भार्गव के अनुसार समारोह में जनप्रतिनिधियों,प्रशासनिक अधिकारियों,पूर्व में सम्मानित ब्लॉक,जिला के सम्मानित शिक्षकों,शिक्षा विभाग के कार्यालय में लगे स्टाफ़,पीईईओ, यूसीईओ,अधिनस्थ विद्यालय के संस्था प्रधानों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी कार्यक्रम में बुलाया गया था जिनमें नगर पालिका सदस्य नवीन जैन,सत्यनारायण मीणा उपस्थित रहे।सेवानिवृत शिक्षाविदों,गणमान्य नागरिकों,पत्रकार बन्धुओ आदि को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था।कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा माता सरस्वती ओर डॉ.राधा कृष्णन की तस्वीर का पूजन अर्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयीं।अतिथियों का स्वागत सत्कार तिलक,चन्दन,माल्यार्पण कर किया गया।सम्मान हेतु उपस्थित शिक्षक सत्य नारायण मीणा एवं व्याख्याता अरविंद कुमार गालव की साफा बंधी कर स्मृति चिन्ह,शाल ओर श्री फल प्रदान कर जिला स्तर से प्राप्त शिक्षक सम्मान प्रशस्ति पत्र मंचासीन अतिथियों द्बारा सोंपा गया।शिक्षक सम्मान में कार्यक्रम को उपखण्ड अधिकारी शर्मा,मुख्य अतिथि गेरा ओर विशिष्ट अतिथि दिग्विजय सिंह सहित सेवा निवृत शिक्षक,डॉक्टर सगीर साद,पेन्शनर समाज के अध्यक्ष ओर सेवानिवृत वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रामेश्वर जी बार्बर द्वारा गीत और कविताओं ओर शाब्दिक उदबोधन के माध्यम से सम्बोधित कर शिक्षक को राष्ट्र निर्माता के साथ मानव निर्माता भी बताया और कहा जिस समाज और राष्ट्र में शिक्षक,गुरुजनों का आदर और सम्मान होता है वो देश ही विश्व गुरु बनता है।भारत में ऐसे ही गुरु उतपन्न हुए जिनके कारण ही कालांतर में हमारा देश विश्व गुरु रहा।कार्यक्रम का संचालन रेसला ब्लॉक अध्यक्ष अशोक कुमार भार्गव द्वारा किया गया।शिक्षक संघ शेखावत के अध्यक्ष रमेश चंद वर्मा,राष्ट्रीय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष घन श्याम भार्गव एवं कार्यालय के सन्दर्भ व्यक्ति शंकर लाल नागर सहित ओमप्रकाश शर्मा,मोहम्मद अहमद अबरार,पूरण चक्रधारी,शिक्षक रामचन्द्र पुनिया एवं ब्लॉक के अन्य सभी शिक्षा को समर्पित शिक्षकों ने भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बड़ाई।व्याख्याता अरविंद कुमार गालव ने अपने पुरुष्कार की प्राप्त 5100 रु.की राशि को विद्यालय के गरीब छात्रों को समर्पित किया ।समापन पर सभी को ब्लॉक की ओर से अल्पाहार कराया गया।सीबीईओ भार्गव ने सम्बोधित कर सभी आगन्तुको का आभार जताया।