Scenes from a shopping mall in Karachi 🔥🔥🔥 #PakvsNZ #WCT20 pic.twitter.com/WMmb5BJ6Hs
— Raftar (@raftardotcom) November 9, 2022
न्यूजीलैंड का वर्ल्ड कप जीतने का सपना एक बार पुनः टूटा , मायूस हुई टीम । #PakvsNZ
नई दिल्ली । टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 152 रन बनाए हैं. टीम ने 49 रन पर 3 विकेट खो दिए थे. इसके बाद कप्तान केन विलियम्सन और डेरिल मिचेल ने अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को संभाला. विलियम्सन 42 गेंद पर 46 रन बनाकर आउट हुए. एक चौका और एक छक्का लगाया. वहीं मिचेल 35 गेंद पर 53 रन बनाकर नाबाद रहे. इस कारण टीम 150 रन तक पहुंच सकी. 3 चौका और एक छक्का लगाया.
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के ओपनर वर्ल्ड कप में खेले गए अब तक के मैचों में सबसे अच्छी शुरुआत की. कप्तान बाबर आजम मौके पर फार्म में लौटे और ताबड़तोड़ फिफ्टी लगाई, इसके बाद उनका साथ निभाते हुए मोहम्मद रिजवान ने भी अर्धशतक लगाया. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए हारिस के (बहुमूल्य 30 रन) रनों की मदद से पाकिस्तान फाइनल में पहुंच गया. न्यूजीलैंड की फील्डिंग लचर रही और उन्होंने बड़े मैच में 3-4 अच्छे मौके गंवाए. जब वह पाकिस्तान के विकेट चटका सकते थे.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की भिड़ंत:
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अब 29 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पाक टीम का पलड़ा कीवी टीम के खिलाफ भारी रहा है. पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 मुकाबलों में जीत मिली है. जबकि न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ 11 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे करांची का शॉपिंग मॉल खचा खाच भरा हुआ है ।