Spread the love
  1. किशनगंज कस्बे के बांके बिहारी मंदिर प्रांगण में चल रहे नौ दिवसीय पंच कुंडीय महायज्ञ एवं संगीतमय श्रीराम कथा का विधि विधान के साथ रविवार को समापन हो गया। समापन मौके पर इस आयोजन में पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। रविवार को समापन अवसर पर आचार्य जितेन्द्रानंद महाराज द्वारा प्रात: 8 से 11 बजे तक मंत्रोच्चार के साथ हवन करवाकर पंच कुंडीय हवनात्मक महायज्ञ संपन्न कराया। इसके बाद 11 बजे शुरू हुई संगीतमय श्रीराम कथा में देवी चंद्रकला ने कहा कि कथा कभी समाप्त नहीं हो सकती, सिर्फ विराम लेती है। कथावाचिका देवी चन्द्रकला ने क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि की प्रार्थना कर कथा को विराम दिया। विशाल भंडारे में हजारों की संख्या में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं द्वारा प्रसादी ग्रहण की गई।