लोकेशन छीपाबड़ौद
रिपोर्ट – प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल
छीपाबडौद स्थित राजकीय महाविद्यालय छीपाबडौद मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याक्षी हेमंत मीना 123 वोट से विजय हुए ।
“तो वही पैनल पहले से ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुका था ।”
प्रान्त कार्यकारणी सदस्य आनंद मीना ने बताया कि कुछ दिनों पहले टिकट को लेकर छीपाबडौद मे काफी अफवाह उड़ाई गई थी ।
और कुछ तत्वों द्वारा बोला गया था कि 6 महीने मे मे abvp का नाम मिटा देंगे मे उन्हे बताना चाहता हूँ कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है और abvp देश के प्रत्येक कोने कोने मे मे है और छीपाबडौद मे abvp ने बहुत ही शानदार जीत हासिल कि है ।
पैनल तो पहले से ही निर्विरोध घोषित हो चुका था ।
और अध्यक्ष 123 वोट से विजय हुआ ।इस जीत मे abvp के समस्त कार्यकर्ताओ का हाथ है ।
विद्यार्थी परिषद के प्रत्येक कार्यकर्ता ने दिन रात मेहनत मेहनत की । और विजय प्राप्त की । यह जीत हेमंत मीणा कि नहीं बल्कि हम सभी कार्यकर्ताओ की जीत है ।