लोकेशन बारां

रिपोर्टर राजेंद्र नामा

बारां नामदेव जिला विकास संस्था जिलाअध्यक्षा शर्मिला चित्तौड़ा ने बताया है कि नामदेव महिला जिलाअध्यक्षा व नामदेव जिला विकास संस्था और प्रांतीय जिलाअध्यक्षा एवं समस्त महिला मंडल के सामूहिक सहयोग से बारां साँवलाजी मंदिर पर कृष्ण जन्म उत्सव का कार्यक्रम दिनांक 28/8/2022 रविवार को मनाया गया है जिसमें समाज की सभी माताओं और बहनों से बाद चढ़कर भाग लिया बताया जाता है कार्यक्रम दोपहर 2:00 बजे साँवला जी के मंदिर पर मनाया जिसमें कृष्ण जन्मोत्सव व कीर्तन का सभी ने खुब आनंद लिया ख़ुशी की बात यह रही कि इस कार्यक्रम में सभी समय का पर आए और घर के छोटे बच्चों को भी राधा कृष्ण के रूप में तैयार करके लाये और महिलाएं नंद यशोदा बनी सब वहां अपनी पूरी तैयारी के साथ आए बताया जाता है कि कार्यक्रम के दौरान नामदेव महिला प्रांतीय अद्यक्षा गायत्री नामा,महिला नामदेव जिला विकाश संस्था जिलाअद्यक्षा शर्मिला चित्तौड़ा, उषा साँखला अन्य पदाधिकारीओ ओर नामदेव समाज की महिलाएं मौजूद रही