लोकेशन सिसवाली

रिपोर्टर मनोज कुमार शर्मा

एसएचओ थाना सीसवाली राजपाल सिंह ने बताया की 20 तारीख को ग्राम सोनवा की नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ कर उसके साथ मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ थाना सीसवाली में प्रकरण संख्या 147 दर्ज किया जाकर आज 3 जुलाई को जिनेंद्र कुमार जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बारां व तरुण कांत सोमानी वृत्त अधिकारी अंता के निर्देशन में थाना हाज़ा से श्री राजपाल सिंह थाना अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर आरोपी देशराज पुत्र द्वार की लाल जाति गुर्जर उम्र 26 साल निवासी सोनवा को गिरफ्तार किया गया है । आगे का अनुसंधान जारी है।