बारां    । बारां जिले के नाहरगढ़ क्षेत्र से खबर सामने आ रही है जहां के बालापुरा में एक नाबालिग लड़की ने खांसी की दवा समझकर कीटनाशक पी लिया। तबीयत खराब होने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे बारां रेफर कर दिया। बाद में बारां के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान नाबालिग की मौत हो गई। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।एएसआई प्रवीण कुमार ने बताया कि किशोरी के परिजनों ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि बालापुरा निवासी मुस्कान (14) पुत्री हेमराज शुक्रवार को घर पर ही थी। उसे शाम को उसे खांसी जुकाम की शिकायत हुई। इस दौरान उसने घर पर अंधेरे में कीटनाशक की बोतल को दवा समझकर पी लिया। इसके कुछ ही देर बाद किशोरी की तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे रात को ही स्थानीय अस्पताल में लेकर गए, जहां से उसे बारां रेफर कर दिया। परिजन आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर गए। उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत होने पर कोटा रेफर कर दिया। इसके बाद परिजनों ने उसे बारां के निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया। जहां इलाज के दौरान शनिवार सुबह किशोरी की मौत हो गई।

 

सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल मोर्चरी रखवाया। इसके बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।