हवन पूजन के साथ हुई पूर्णाहुति, चौरसिया समाज की बैठक सम्पन्नहरनावदाशाहजी कस्बे के मनोहरथाना मार्ग माताजी की बगीचे मे स्थित नानादेवी मातेश्वरी मंदिर परिसर मे सोमवार को चौरसिया समाज के तत्वावधान मे विशेष पूजा अर्चना के साथ हवन पूर्णाहुति का आयोजन हुआ।
समाज के ओमप्रकाश चौरसिया ने बताया कि सोमवार को कुलदेवी नानादेई मातेश्वरी मंदिर परिसर पर नवरात्रि पर्व पर चल रही अखंड ज्योति की पूर्णाहुति का आयोजन किया गया। जिसमे हवन यज्ञ के साथ पूजा अर्चना की गई। समाज के सभी महिला पुरूष और बच्चो ने कार्यक्रम मे भाग लिया। इस दौरान पूर्व उप सरपंच रमेश चंद प्रेमचन्द मूलचन्द जगदीश ओमप्रकाश सुरेश हंसराज हितेश पुरूषोत्तम बबलू भरत पिंकू बंटी गोपाल राकेश बबलू महेश भूवनेश गोलू नरेन्द्र तथा संजय समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। पंडित अंकुर श्रोत्रिय के द्वारा हवन यज्ञ पूर्णाहुति करवाई गई। कन्याभोज के साथ महाप्रसादी का आयोजन