परवण वृहद सिंचाई परियोजना के निर्माण में प्रगति के लिए नहरी किसान सिंचाई समिति परवण के पादाधिकारियोँ ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शैखावत से सर्किटहाऊस में एक विशेष मुलाकात आनंद गर्ग, संजीव भारद्वाज के नेतृत्व में की। परवण पुत्र पवन यादव अध्यक्ष, प्रवक्ता रमेश शर्मा, सलाहकार कमलेश सिंह, प्रचार मंत्री हेमराज नागर, संघठन मंत्री रामाअवतार मीणा, कार्यालय मंत्री श्याम शर्मा आदी ने परवण वृहद सिंचाई परियोजना के निर्माण की धीमी गति पर ध्यान आकर्षित करते हुए निर्माण गति में तेजी लाने को लेकर अभिनन्दन करते हुए माँग पत्र दिया। जल शक्ति मंत्री ने आश्वासन दिया कि सभी प्रकार से सहयोग करेंगें। जीवनदायिनि परवण वृहद सिंचाई परियोजना के जल बँटवारा राजस्थान की जल निवेश उद्योग निति के विरूद्ध दिया जाएगा। किसानों की 131400 हेक्टेयर उपजाऊ कृषि भूमि के लिए 377 मिलिएन घन मीटर के बजाए मात्र 317 मघम ही दिया जाएगा।