लोकेशन बारां
रिपोर्टर राजेंद्र नामा
रक्त कोष फाउण्डेशन और समर्पण ब्लड डोनर की पहल पर नवोन्मेष सेवा समिति और रक्तकोष फाउण्डेशन अटरू तहसील प्रभारी मनीष महावर ने अपने सेतीसवें जन्मदिन पर कोर्डिनेटर प्रयागराज गुजर संग शहीद राजमल मीणा चिकित्सालय बारां के ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया। संभागीय कोर्डिनेटर सुरेन्द्र बरखेडी ने बताया है कि महावर सामाजिक सरोकारों की श्रृखला रक्तदान, वृक्षारोपण ,वृद्धाश्रम ,गरीबी उन्मुक्त आदी से जुड़े हैं। फाउण्डेशन के राष्टीय संयोजक डाॅ. अनिल मर्मिट ने बताया है कि मनीष अपने जीवन काल में अब तक पन्द्रह बार रक्तदान कर चुके हैं।