बारां, 01 मई। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नलका के प्रधानाध्यापक प्रभु लाल मेघवाल के राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने पर सभी स्टाफ शिक्षकों ने विद्यालय में मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर प्रधानाध्यापक को साफा बांधकर फूलों का हार पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक प्रभुलाल मेघवाल ने कहा कि शिक्षक ही छात्र-छात्राओं में ज्ञान का भंडार भर राष्ट्र निर्माण समाज सेवा के लिए तैयार करते हैं। समाज को दिशा देने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। प्रधानाध्यापक ने कहा कि विद्यालय परिवार होता है और परिवार को संभालना प्रत्येक शिक्षक की जिम्मेदारी होती है। ग्रामवासी रामप्रसाद पंडित भगवती मेघवाल, कमलेश नागर ने बताया कि प्रधानाध्यापक प्रभुलाल मेघवाल, विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं तो हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देते रहें। ग्रामवासियों को भी विद्यालय परिवार का भाग मानकर हमेशा काम करते रहें। हम सभी ग्रामवासी हिंदी उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना करते हैं। इसके पश्चात विद्यालय स्टाफ ने सभी छात्र-छात्राओं ग्रामवासियों को अल्फार करवाएं। प्रधानाध्यापक की विदाई समारोह में ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।