लोकेशन छीपाबड़ौद ।
रिपोर्ट – प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल
छीपाबड़ोद तहसील क्षेत्र में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्रों में संचालित ई मित्रा केंद्र संचालको द्वारा नरेगा कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर नियुक्त करने की मांगो को लेकर प्रधान नरेश मीणा को ज्ञापन दिया संघ के सदस्य इमरान खान ने बताया कि प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर 8 वर्षों से कार्यरत ईमित्र संचालकों ई-मित्र प्लस ऑपरेटरों द्वारा आमजन को ईमित्र संबंधित सुविधाएं नियमित रूप से उपलब्ध करवाई जा रही है वहीं केंद्र पर स्थापित ईमित्र प्लस मशीनों का संचालन भी बिना मानदेय की किया जा रहा है तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग और संचार विभाग द्वारा मशीनों के नियमित संचालन हेतु दबाव दिया जा रहा है संचालकों को पर्याप्त मात्रा में नियमित आम आदमी नहीं होने के कारण पारिवारिक भारी पोषण में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते ई मित्र संचालक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर ग्राम पंचायत में नरेगा योजना अंतर्गत कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर पद पर नियुक्त करने की मांग की है ज्ञापन के दौरान मनीष नागर, मनीष नागर, रेवती रेवती शर्मा, टिंकल महावर,अमित मीणा,मौजूद रहे ।