कृष्णा एकेडमी में दीपावली पर्व धूम धाम से मनाया गया । 

हरनावदाशाहजी । हरनावदाशाहजी क्षेत्र में संचालित कृष्णा एकेडमी में नन्ने मुन्ने बच्चों ने दिपावली का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया । वहीं पर्यावरण को लेकर भी बेहद सुंदर झांकी के माध्यम से बचाने का संकल्प लिया । झाकियो के माध्यम से पर्यावरण के बारे में विद्यार्थियो को जानकारी दी गई ।

वहीं विद्यालय संचालक ने दिपावली के समय कम से कम आतिशबाजी करने के लिए प्रेरित किया । एवम सावधानी पूर्वक पर्व मनाने के लिए प्रेरित भी किया । विद्यालय संचालक लोकेश शर्मा ने बताया कि गुरुवार विद्यालय मे राम दरबार की सुन्दर सजीव झांकी सजाकर राज तिलक किया इस दौरान विद्यालय के अध्यापक नवीन, रवि ने दिपावली पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला ।

रिपोर्ट मुरलीधर मेहरा हरनावदाशाहजी