नन्दलाल सुमन व जसवंत कुशवाह को UDC (वरिष्ठ लिपिक- नगर पालिका, छबड़ा) से सेवानिृत्त होने पर जोरदार स्वागत व सम्मान किया

नन्दलाल सुमन व जसवंत कुशवाह को UDC (वरिष्ठ लिपिक- नगर पालिका, छबड़ा) से सेवानिृत्त होने पर जोरदार स्वागत व सम्मान किया

 छबड़ा नगर पालिका स्टाफ और छीपाबड़ौद में विभिन्न समाजसेवकों व माली – कुशवाह समाजों ने दोनों सेवानिृत्त कर्मचारियों का जोरदार स्वागत व सम्मान किया और बधाई व शुभकानाएं दी! इस दौरान छबड़ा नगर पालिका के चेयरमैन के.सी जैन , मांगरोल नगर पालिका के चेयरमैन कौशल सुमन, हेमराज महावर (अध्यापक), टिवंकल महावार , ओमप्रकाश बाटला, भंवरलाल सुमन, नंदकिशोर सुमन, राजेन्द्र सुमन,काजोड सुमन, घनश्याम सुमन आदि उपस्थित रहे!