लोकेशन शाहाबाद

रिपोर्टर भुवनेश भार्गव

कस्बे की पुराना बस स्टैंड के निकट स्थित नदी में सड़क निर्माण का मलवा डाले जाने के कारण यहां नहाने धोने की जगह समाप्त हो गई थी वही नवीन पुलिया का निर्माण होने से इसका मलवा भी यही फैला हुआ था जिसको लेकर प्रशासन से स्थानीय लोगों द्वारा बार-बार मांग की जा रही थी गुरुवार को नदी में जेसीबी मशीन चला कर मलबा हटाया गया जानकारी के अनुसार कस्बे में हुए सड़क निर्माण का मलवा तथा पुलिया निर्माण का मलवा सड़क से उठाकर नदी में डाल दिया गया था जिससे नदी की गहराई समाप्त हो गई और लोगों को नहाने धोने की दिक्कत आ रही थी बार-बार मांग करने के बाद गुरुवार को नदी में जेसीबी मशीन लगाकर साफ सफाई कराई गई ताकि लोगों को नहाने की जगह मिल सके।