लोकेशन मांगरोल
रिपोर्टर महावीर सुमन
मांगरोल। तहसील क्षेत्र में हो रही झमाझम बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हैं। वहीं नदी नालों में उफान से तहसील क्षेत्र से गुजर रही पार्वती नदी के किनारे के गांव में पार्वती नदी का पानी घुस गया है। ईश्वरपुरा ग्राम पंचायत के गुजरावनी गांव में पार्वती नदी का पानी घुस गया है। पार्वती नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए मांगरोल उपखंड प्रशासन भी सतर्क हो गया है। मांगरोल थाना पुलिस ने मांगरोल से रामगढ़ कस्बे के बीच पड़ने वाली पार्वती नदी के पास 2 पुलिस जवानों को तैनात किया है। पुलिस कांस्टेबल रामस्वरूप और प्रीतम सिंह ने बताया कि मांगरोल से रामगढ़ को जोड़ने वाली पार्वती नदी के समीप स्थित पुलिया के ऊपर लगभग 50 फीट से भी ज्यादा पानी है। पार्वती नदी में नौकाओं की बह कर आने की सूचना पर सुबह से ही यहां पर ग्रामीण बार-बार आ रहे थे, ऐसे में उन को समझा-बुझाकर वापस भेजा गया। वहीं पार्वती नदी के किनारे हनुमान जी महाराज के स्थान पर आज मंगलवार का दिन होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे थे, ऐसे में उन्हें दूर से ही दर्शन कर ढोक देने के बाद वापस भेजा गया। जवानों ने बताया कि पार्वती नदी में उफान के चलते ग्रामीण बाहर से लोग यहां पर बड़ी संख्या में घूमने और फ़ोटो लेने के हिसाब से आ गए हैं। लेकिन प्रशासन के आदेश अनुसार किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो इसके लिए उन्हें दूर से ही पार्वती नदी को देखने और कुछ समय पश्चात वापिस जाने के लिए पाबंद किया। आपको बता दें मांगरोल तहसील क्षेत्र में सोमवार देर रात्रि हुई भयंकर बारिश से क्षेत्र के खेतों में जल मग्न हो गए है, वही मध्यप्रदेश में हो रही बारिश और बांधों का पानी छोड़ने के कारण लगातार पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। पार्वती नदी अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, ऐसे में पार्वती नदी के किनारे बसने वाले गांव के लोगों को भय सता रहा है। मंगलवार को दिनभर हवाएं चली ऐसे में कच्चे मकानों में सीलन आने से मकान ढहने का खतरा बना हुआ है।