कोटा।(kota update) किशोरपुरा पुलिस ने नकली पुलिस इंस्पेक्टर (fake police inspector)बनकर लोगों से रुपये ऐंठने वाले आरोपी शिवा उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस की वर्दी की बरामद की है। आरोपी पार्क व गार्डन में घूमने वाले जोड़ों को निशाना बनाता था। आरोपी खुद को क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर राजवीर सिंह बताता था। बुधवार को आरोपी ने चंबल गार्डन में घूम रहे युवक युवती से कार्यवाही की धमकी देकर 6 हजार रूपए ऐंठ लिए।
किशोरपुरा थानाधिकारी हरलाल मीणा ने बताया आरोपी युवक दीगोद का रहना वाला है वर्तमान में कोटा में आकाशवाणी कॉलोनी में एक आलीशान फ्लैट में ऐशो आराम से रहता है। उसके पास स्कॉर्पियो गाड़ी है। युवक पुलिस की वर्दी में दोस्तों से मिलकर रौब झाड़ता था। सार्वजनिक पार्क व गार्डनों के पास गाड़ी से चक्कर लगाता था। आरोप खुद को सर्किल इंपेक्टर बताकर साथ घूमने वाले युवक युवतियों को कार्रवाई करने की धमकी देता। मोबाइल में खुद की वर्दी वाली तस्वीर बताकर उनसे रूपए की डिमांड करता।
बुधवार को आरोपी युवक ने चंबल गार्डन में घूम रहे एक युवक-युवती को पकड़ा। कार्रवाई की धमकी देकर उनको अपनी गाड़ी में बैठाकर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (RTU) की तरफ ले आया। कार्रवाई नहीं करने की एवज में 4 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए और 2 हजार रुपए कैश लिए। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके घर की तलाशी ली। उसके पास से पुलिस की वर्दी मिली है। मोबाइल में पुलिस की वर्दी में कई फोटो खींच रखे हैं। जिस पर आरोपी युवक शिवा व उसके ड्राइवर साथी भुवनेश मीणा को गिरफ्तार किया।