Spread the love

नईदिल्लीलीक्स… दिल्ली के जहांगीरपुरी में आज फिर पथराव किया। भीड़ ने इस पर पुलिस टीम को निशाना बनाया है।

आरोपी की पत्नी को हिरासत में लेने पर फेंके पत्थर

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को गोली चलाने के आरोपी की पत्नी को हिरासत में लेना चाहा तो छतों से पथऱाव कर दिया गया। इसमें काफी संख्या में महिलाएं थीं।

भारी संख्या में फोर्स पहुंचा

पथराव के बाद पुलिस को पीछे हटना पड़ा और बाद में रेपिड एक्शन फोर्स की महिला जवानों समेत भारी तादात में फोर्स मौके पर पहुंच गई है। अब घरों की तलाशी लेकर छतों से पत्थर आदि को कब्जे में लिया जाएगा। आरोपियों की धरपकड़ की जाएगी।

माहौल बिगाड़ा तो सख्त कार्रवाईः पुलिस कमिश्नर

 

इस बीच दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा है कि माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। उन्होंने लोगों से कहा है कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। जहांगीरपुरी हिंसा के मामले में अब तक 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।