लोकेशन कस्बाथाना

रिपोर्टर अमित मेहताकस्बाथाना कस्बे मे बुधवार को किरार समाज द्वारा बलराम जयन्ती धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई अखिल भारतीय किराड क्षत्रिय महासभा नवयुवक मण्डल के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अमित मेहता ने बताया कि कस्बाथाना मे शाहाबाद तहसील के किरार समाज द्वारा किरार समाज के आराध्य देव भगवान बलराम जयन्ती बुधवार को धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई बुधवार को समाज के सभी लोग समरानिया मे एकत्रित हुए जहा से दुपहिया वाहनो से रैली का शुभारंभ किया गया जो देवरी होते हुए कस्बाथाना के छैला वाले हनुमान मंदिर पर पहुची जहा कस्बे के समाज बन्धु भी रैली मे शामिल हुए जो कस्बे के सदर बाजार, मुख्य बाजार, बस स्टैंड से होते हुए पुराने बस स्टैंड से होते हुए पुराना बाजार, किराड बस्ती आगर रोड से होते हुए छैला वाले हनुमान मंदिर पर पहुची जिसके बाद सभी समाज के पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये