अटरू मुख्यालय पर आयोजित धनुष लीला महोत्सव के चौथे दिन खननव गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया,विधायक पानाचन्द मेघवाल,जिलापरिषद सदस्य प्रदीप काबरा,योगेश नागर का धनुष लीला समिति व श्याम सेवा मण्डल कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया वहीं पंचायत समिति सदस्य सुनीता दिनेशप्रताप सिंह ने 51 किलो का पुष्पहार पहनाकर मुख्यअतिथि प्रमोद जेन भाया,विधायक पानाचन्द मेघवाल का स्वागत किया गया।तदुपरांत उनके द्वारा झांकियो मे अव्वल रहने पर बागड़ी समाज को सर्टिफिकेट व नकद पुरस्कार दिया गया।यहाँ मंच से खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि धार्मिक आयोजन से संस्कृति की वृद्धी होती है।उन्होंने हर समय पर सहायता का आश्वासन दिया।वहीँ पानाचन्द मेघवाल ने कहा कि अगले वर्ष की धनुष लीला आयोजन से पूर्व मंच के ऊपर धनुष लीला के सभी सामानों को सुरक्षित रखने के लिए हॉल का निर्माण व तीनो मंचों को धौलपुर के लाल पत्थर से सुसज्जित कर मंदिर का स्वरूप दिया जाएगा।वहीँ उन्होंने अटरू की नियमित पेयजलापूर्ति बाबत जानकारी दी ताकि परेशानी ख़त्म हो सके।कार्यक्रम के उपरांत दोनों जनप्रतिनिधि बाराँ के लिए रवाना हो गए।