लोकेशन बारां
रिपोर्टर कुनाल पांचाल
कोटा रोड़ स्थित विवेकानंद पार्क में की एससी छात्र परिषद की बैठक संपन्न हुई, जिसमें सर्वसहमति से छात्र नेता देवेंद्र मेघवाल को जिलाध्यक्ष बनाया गया। साथ ही अनुस, चित जाति पर हो रहे अत्याचारों पर विस्तार से चिंतन किया गया। साथ ही जालौर में एक मासूम बच्चे अध्यापक द्वारा पीट-पीटकर हत्या की घटना की कड़ी निंदा की। साथ ही एक सप्ताह बाद आगामी बैठक आयोजित कर जिलाकार्यकारिणी व ब्लॉक कार्यकारिणी का विस्तार करने करने की बात रखी। इस दौरान अजय मेघवाल आकाश मेघवाल, बनवारी बैरवा, हेमंत बैरवा, अभिषेक वर्मा, हरीश मेघवाल, रोहित मेघवाल, बुद्धिप्रकाश मेघवाल, राजेश वाल्मीकि, रविंद्र रेगर, दीपक यादव, गोलू बैरवा, रविंद्र बैरवा, रौनक मेहरा, रो. हित मेघवाल, प्रफुल बैरवा, कृष्णमुरारी मेघवाल, विरेंद्र खींची आदि मौजूद रहे।