लोकेशन सिसवाली

रिपोर्टर मनोज कुमार शर्मा

सीसवाली दिनांक 4.9.2022 को देव सेना गुर्जर समाज की मीटिंग रखी गई जिसमें सर्व गुर्जर समाज की सहमति से राजस्थान देव सेना प्रदेश सचिव मायाराम गुर्जर ने ठेकेदार महावीर गुर्जर सीसवाली को गुर्जर समाज में लोकप्रिय ,सेवाभावी , एवं सामाजिक कार्यो में रुचि होने के कारण सीसवाली देव सेना नगर अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया । पुर्व नगर अध्यक्ष डॉ तुलसीराम गुर्जर ने बताया कि नगर कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष पद पर कन्हैया लाल गुर्जर , उपाध्यक्ष पद पर चौथमल गुर्जर सोनवा को नियुक्त किया । ,दिनेश गुर्जर, भंवरसिंह गुर्जर ,शोजीलाल गुर्जर, जोधराज गुर्जर, घासीलाल गुर्जर, बृजमोहन गुर्जर को महासचिव पद पर नियुक्त किया गया ।रामसिंह गुर्जर, दयाराम गुर्जर को सचिव बनाया गया । गुर्जर समाज के धनपाल गुर्जर ,दिलखुश गुर्जर ने कार्यकारिणी को आगे बढ़ाने को लेकर नव नियुक्त नगर अध्यक्ष को जिम्मेदारी सौंपी है ।समाज की बैठक में नगर कार्यकारिणी को लेकर हर वर्ष नई कार्यकारिणी का गठन करने का निर्णय लिया गया ।इस मौके पर समाज के रामचरण फौजी, मांगीलाल गुर्जर ,पांचूलाल गुर्जर, चौथमल गुर्जर सीसवाली, रामदेव गुर्जर पूर्व कोषाध्यक्ष देवी शंकर गुर्जर ,चंद्रभान गुर्जर ,हंसराज गुर्जर ,जीतू गुर्जर ,सोनू गुर्जर, राजू गुर्जर सोनवा, मुकेश गुर्जर, मायाराम सीसवाली, हरिओम गुर्जर सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग कार्यकारणी गठन बैठक में उपस्थित हुए ।