देवरी के एक मकान में विस्फोट

मकान के परखच्चे उड़े तथा निजी चिकित्सक मकान मालिक की मौत, पत्नी सहित दो गंभीर घायल

बारां/ कस्बाथाना 18 अप्रैल| जिले के कस्बाथाना क्षेत्र के देवरी कस्बे में सोमवार सुबह 6 बजे करीब एक मकान में अचानक जोरदार विस्फोट हो गया जिससे मकान का एक हिस्सा पूरी तरह से धराशाही हो गया | विस्फोट की घटना के दौरान मकान मालिक एम एल धाकड़ (50 वर्ष) की भी दर्दनाक मृत्यु हो गई | उक्त मृतक निजी चिकित्सक मूलत मुरैना ( मप्र )का रहने वाला था | वह लगभग 15 वर्षों सेे देवरी कस्बे में रहकर (निजी क्लीनिक) प्राइवेट चिकित्सक का कार्य करता था| सूत्रों ने यह भी बताया कि मृतक निजी चिकित्सक विस्फोटक सामग्री बेचने का भी काम करता था| विस्फोट की घटना के दौरान उसकी पत्नी एवं उसके मकान में किराए से रहने वाली शिक्षिका भी गंभीर रूप से घायल हो गई | घायल अवस्था में मृतक की पत्नी सरोज (45 वर्ष )एवं कस्बाथाना निवासी शिक्षिका शिक्षिका रुक्मणी भार्गव निवासी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है | इस विस्फोट सेआस पास इलाके में दहशत फैल गई और लोग जमा हो गए| इसके बाद पुलिस को जानकारी दी और पुलिस ने मौके पर पहुँच कर जानकारी ली साथ ही इतनी बड़ी घटना को देखते हुए बारां पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा, डी एस पी शाहाबाद कजोड़मल व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए| कोटा से बम निरोधक दस्ता, एफ एस एल की टीम,डॉग स्क्वायड टीम भी पहुंची और कारणों का पता लगाने में जुट गई है| क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार राकेश शर्मा हॉडी ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने उस मकान को चारों तरफ सीज़ कर दिया है और जेसीबी मशीन से मलबे को साफ करवा दिया है| प्रारम्भिक जांच में पता चला है| उक्त विस्फोट की घटना जिलेटिन की छड़े रखने के कारण हुई है | ज्ञातव्य रहे कि यह जिलेटिन की छड़े कुआं में एवं जमीनों में तथा खनन के दौरान विस्फोट करने में इस्तेमाल होती है | जानकारी यह भी मिली है कि उक्त मृतक निजी चिकित्सक लगभग एक दशक से मध्य प्रदेश से विस्फोटक पदार्थ लाकर अवैध रूप से यहां बेचने का गोरखधंधा करता था| जिसकी सबको जानकारी थी स्थानीय नागरिकों ने पूर्व में भी गुपचुप रूप से पुलिस को सूचना दी थी मगर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की|

फिलहाल पुलिस उसके घर की तलाशी कर रही है| वही उसके घर पर खड़ी बोलेरो गाड़ी में विस्फोटक सामग्री की खेप और पिस्टल भी मिलने की सूचना है| पुलिस ने उस एरिया को सीज़ कर दिया है और आवागमन बंद कर दिया है जानकारी के अनुसार मृतक का शरीर नग्नावस्था में पड़ा है और कार्यवाही जारी है|