छीपाबड़ोद कस्बे में तीन इमली वाली गली टगर पर गायो में लम्पी वायरस के लक्षण देखने को मिले। इसकी सूचना स्थानीय समाजसेवी जितेंद्र कुशवाहा ने पशु चिकित्सक रामप्रसाद नागर को दी । सूचना मिलते ही बिना देर करते हुए पशु चिकित्सालय की टीम मौके पर पहुंची। वही तुरंत टीम के साथ लंपि रोग से ग्रसित गौ माता का उपचार करवाया । पशुधन सहायक विजय यादव सहायक दिलावर ने बताया कि यह लंपि रोग के लक्षण है ग्राम वासियों से अपील की है कि वायरस से ग्रसित गायों को सभी जानवरों से अलग रखा जाए । कही भी लंपि वायरस से ग्रसित गाय दिखे तो तुरंत पशु चिकित्सालय में सूचना दें ताकि जानवरों को समय पर उचित इलाज मिल सके। जिस भी गौ माता टीकाकरण नहीं हुआ है को टीकाकरण जरूर करवाएं ताकि लंपि वायरल को जड़ से खत्म कर सके।