लोकेशन शाहाबाद
रिपोर्टर भुवनेश भार्गव
कस्बे में बस स्टैंड से अहिंसा सर्किल के बीच में बना नवीन पुल पर आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है इस पर दर्जनों आवारा मवेशी दिन भर भर रात भर बैठे रहते हैं जिसके चलते यहां से गुजरने वाले राहगीरों दो पहिया वाहन चालकों एवं चार पहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है पूरे पुल पर आवारा मवेशी बैठे होने से चार पहिया वाहन बालों को ज्यादा परेशानी होती है क्योंकि उनको निकलने के लिए जगह नहीं रहती वही आए दिन यहां बाइक सवार एवं अन्य लोग गोबर होने के कारण फिसलन से गिर जाते हैं जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो रहा है हो सकता है पंचायत प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है कस्बे में सैकड़ों की संख्या में मवेशी रोड पर एवं पुलिया पर बैठे रहते हैं जिनके खिलाफ पंचायत प्रशासन द्वारा कभी कोई कार्यवाही नहीं की जाती है जिससे रोड पर कीचड़ एवं फिसलन भी हो जाती है अगर आवारा मवेशियों का कोई इलाज नहीं किया गया तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है ।