छीपाबड़ौद । राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के बारां जिलाध्यक्ष नंदलाल केसरी ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिनेश भार्गव को ज्ञापन भेजकर के दिवाली पूर्व वेतन व बोनस देने की मांग की है तहसील अध्यक्ष मुरारीलाल मीणा लाडपुरिया ने बताया की महासंघ के
चेतन गुर्जर जिला महामंत्री, तहसील सभाध्यक्ष जगदीश लववंशी, महामंत्री सिराज अहमद, मंत्री मुरलीधर सेन,उपाध्यक्ष देवकरण नागर,मंजूर आलम,सलाहकर वरिष्ठ सदस्य दुर्गालाल सुमन प्रधानाचार्य, ओमसिंह भाटी,मनोज चौहान, शिवलाल योगी,शुभकरनसिंह ,प्रहलाद योगी , राधेश्याम मीना,मोहनलाल मीना, लोकेश मावई सहित ने शीघ्र भुगतान की मांग की हे