झालावाड़  संजीव वर्मा दिव्यांग पार्षद नगरपरिषद झालावाड ने उनके पास समस्या लेकर आये दिव्यांग तूफानसिंह निवासी पचपहाड़ जो हाथ पैर से दिव्यांग बोलने में भी असक्षम हैं, का प्रार्थना पत्र अनुसार उसका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में जुड़वाना था दिव्यांग को घर के अभाव में 2 पुत्रियों के साथ खुले में बाहर रहने की मजबूरी थी उसको झालावाड के अतिरिक्त कलेक्टर राधेश्याम डेलू जी से मिलकर तुरंत संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिलवाए, और नए सर्वे में सभी पात्र दिव्यांगजनों को नाम जुड़वाने के लिए भी कहा गया।संजीव वर्मा ने बताया कि झालावाड के ए डी एम राधेश्याम डेलू जी दिव्यांगजन की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए स्वयं समस्याएं निस्तारित करवाते हैं, सभी प्रशासनिक अधिकारियों को इनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।