झालावाड़ :-दिव्यांगजन के स्कूटी आवेदन के लिए अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग झालावाड़ के पार्षद संजीव वर्मा द्वारा मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन भेज कर की गई हैं संजीव वर्मा ने बताया कि प्रदेश मे बजट 2022 अनुसार 5000 स्कूटी वितरण के लिए पात्र दिव्यांगजन से 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे है परन्तु कई जगहों से दिव्यांगजन को नियमित अध्ययन प्रमाण पत्र, नियोक्ता द्वारा रोजगार प्रमाण पत्र, शपथ पत्र आदि बनवाने में समय लग रहा हैं कई जगह सर्वर की भी समस्या आ रही हैं इसलिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31अगस्त की जगह 15सितम्बर कर दी जाए तो आवेदन प्रक्रिया पूर्ण की जा सकती हैं।इसके अलावा जिन्होंने सांसद, विधायक कोटे से स्कूटी पूर्व में ले रखी हैं फिर भी अगर दुबारा आवेदन होता हैं तो निरस्त कर दिया जाये ताकि पात्र दिव्यांगजन को स्कूटी मिल सके।