लोकेशन अटरू

रिपोर्टर प्रदीप शर्मा

 

ग्राम पिपलोद में रविवार शाम 4 बजे से नदी के मध्य सुंडी टापू पर रखवाली करने वाले देंगनी निवासी रंगलाल उम्र 62 वर्ष ओर उसका पुत्र मानसिंह कालबेलिया उम्र 30 वर्ष जुगराज बैरवा के खेत की रखवाली करने गए थे जो जलस्तर बढ़ने के कारण खेत पर ही रह गए और जलस्तर कम होने के इंतजार मे 3 दिन गुजार दिए और जब उनके परिवार के सदस्यों ने जुगराज को बताया तो प्रसासन को सूचना दी गयी ।ओर पुलिस प्रसासन टीम ट्यूब लेकर नदी में पहुची परन्तु पानी अधिक होने के कारण ट्यूब से रेस्क्यू नही किया फिर एस डी आर एफ की टीम बुलवाई गयी और तहसीलदार योगेंद्र पुलिस उपाधीक्षक श्योजीलाल थानाधिकारी रामविलास गुर्जर थाना हेड रामप्रसाद सहरिया पटवारी घनश्याम शर्मा सहित पूरी टीम के निर्देशन में दिन भर रेस्क्यू चला और शाम को 4 बजे करीब दोनों पिता पुत्र को सकुशल बाहर निकाला।इस पर ग्रामवासियो ने प्रशासन और पूरी टीम को धन्यवाद दिया