ब्रेकिंग रात्रि 9 बजे तक…*
*दिनांक- 19-04-2022, दिन:मंगलवार*
✒️ *उत्तर प्रदेश के आठ करोड़ कामगारों के लिए खुशखबरी, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का मिलेगा लाभ*
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत 8.26 करोड़ कामगारों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ देने का निर्देश दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना से एक लाख लोगों को कवर करने के प्रयास शुरू करने के लिए भी कहा है। प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा और कल्याण के लिए पोर्टल विकसित कर उनका डाटाबेस तैयार करने का निर्देश भी दिया है।सोमवार को मंत्रिपरिषद के समक्ष सामाजिक सुरक्षा सेक्टर से जुड़े आठ विभागों की कार्ययोजनाओं के प्रस्तुतीकरण के दौरान मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिए। उन्होंने श्रम विभाग को निर्देश दिया है कि वह भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र की इस घोषणा को अपनी कार्ययोजना में शामिल कर इसे अमली जामा पहनाएं।उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को इसका लाभ दिया जाएगा। बोर्ड में अभी 1.43 करोड़ निर्माण श्रमिक पंजीकृत हैं जिनमें से 1.12 करोड़ श्रमिकों का पंजीकरण नवीनीकृत है,निर्माण श्रमिकों के बच्चों को कक्षा छह से 12 तक की शिक्षा देने के लिए योगी सरकार सभी मंडल मुख्यालयों में अटल आवासीय विद्यालयों का निर्माण भी करा रही है। मुख्यमंत्री ने अटल आवासीय विद्यालयों का निर्माण तेजी से पूरा कराने का निर्देश दिया।निर्माण श्रमिकों को एक लाख रुपये तक का कोलेट्रल फ्री ऋण उपलब्ध कराने के लिए उन्हें श्रमिक क्रेडिट कार्ड भी उपलब्ध कराया जाएगा। श्रम विभाग राज्य परामर्शदात्री समिति के परामर्श और नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन्स कारपोरेशन के तकनीकी सहयोग से श्रमिक बस्तियों की समस्याओं के समाधान के लिए रीडेवलपमेंट
✒️ *कोरोना संक्रमित राज्यकर्मियों तथा परिवारजन पर सरकार मेहरबान, कर्मियों को मिलेगा एक माह का विशेष अवकाश*
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की चौथी लहर के सक्रिय होने की आहट से पहले ही योगी आदित्यनाथ सरकार एक्टिव हो गई है। प्रदेश सरकार राज्य कर्मियों के साथ ही उन परिवारीजन को लेकर बेहद गंभीर है। सरकार ने बीते दो वर्ष में कोरोना वायरस से संक्रमित राज्यकर्मियों को एक महीने का विशेष अवकाश देने का फैसला किया है। इतना ही नहीं इन कर्मियों को परिवार के सदस्य के संक्रमित होने पर 21 दिन की छुट्टी मिलेगी। वित्त विभाग ने इसका आदेश भी जारी कर दिया है।बीते तीन वर्ष में कोरोना महामारी के कारण कार्यालय आने में असमर्थ रहे राजकीय कर्मचारियों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। कोविड-19 महामारी को वित्तीय हस्तपुस्तिका में संक्रामक बीमारी के रूप में सूचीबद्ध करते हुए सरकार ने कोविड-19 पाजिटिव पाये गए कर्मचारियों को अधिकतम एक माह की अवधि का विशेष आकस्मिक अवकाश स्वीकृत करने का फैसला किया है। विशेष आकस्मिक अवकाश की सुविधा कोरोना महामारी के शुरू होने से लेकर इसके समाप्त होने तक दी जाएगी। वित्त विभाग ने सोमवार को शासनादेश जारी कर दिया।
✒️ *मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश-किसी भी नए धार्मिक आयोजन को अनुमति नहीं, पुलिसकर्मियों की छुट्टी चार तक रद*
दिल्ली के साथ ही अन्य राज्यों में धार्मिक जुलूस के दौरान उपद्रव तथा दंगा होने के बीच में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद संजीदा हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे आने वाले त्यौहार को देखते हुए समस्त जिला तथा पुलिस प्रशासन को हाई अलर्ट पर कर दिया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश है कि प्रदेश में किसी भी स्थान पर बिना जिला व पुलिस प्रशासन की विधिवत अनुमति के कोई धार्मिक जुलूस या फिर भी शोभायात्रा/ ना निकाली जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हर जगह पर अनुमति केवल उन्हीं धार्मिक जुलूसों को दिया जाए, जो पारंपरिक हों। इस दौरान किसी भी नए आयोजनों को अनावश्यक अनुमति न दी जाए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसके साथ ही कहा है कि अगर किसी भी जगह पर धार्मिक कार्यक्रम के नाम पर माहौल बिगाडऩे का प्रयास हो तो फिर उससे बेहद सख्ती से निपटा जाए।मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही सभी जगह पर पुलिस की छुट्टियां चार मई तक रद करने की घोषणा की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस तथा जिला प्रशासन से पुराने तथा परंपरागत धार्मिक जुलूस को लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। इतना ही नहीं सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाने और इस काम में जरा सा भी लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई का निर्देश भी दिया।सीएम योगी आदित्यनाथ ने रमजान व ईद के साथ अक्षय तृतीया पर पुलिस को अधिक सतर्क व संवेदनशील रहने का निर्देश दिया। इसी क्रम में थानेदार से लेकर एडीजी तक अपने इलाके के प्रतिष्ठित लोगों, धर्म गुरु के साथ बैठक करें, ताकि इन त्योहारों के दौरान कोई भी गड़बड़ी न फैलाएं। त्योहारों की संवेदनशीलता को देखते हुए शरारत पूर्ण बयान देने वालों के साथ भी कड़ाई से पेश आया जाए। सभी जगह पर अराजक तत्वों पर कठोरता से कार्रवाई की जाए
✒️ *छह महीने में 20 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की भर्ती करेगी योगी सरकार, पिछले पांच की भी तय की कार्य योजना*
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती अब चरणबद्ध ढंग से होंगी। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के 50 हजार पद खाली हैं। इनमें 20 हजार पदों पर भर्तियां छह महीने के अंदर की जाएंगी और बाकी बचे 30 हजार पदों को एक साल के अंदर भरा जाएगा। बाल विकास व पुष्टाहार विभाग ने अपनी पांच सालों की कार्ययोजना में तय किया है कि अब इन भर्तियों को एक साथ न कर के, दो चरणों में किया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं की 2011 यानी बीते 11 सालों से भर्तियां नहीं हुई हैं लेकिन अब भर्ती का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के सामने रखा जाएगा।
जनवरी, 2021 में विभाग ने 50 हजार पदों को भरने के लिए आदेश जारी किया और जिलावार भर्ती करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए विभागीय पोर्टल से आवेदन लिया जा रहा था लेकिन इसमें आर्थिक रूप से पिछड़ों को आरक्षण नहीं दिया जा रहा था। पोर्टल में ऐसा कोई कॉलम नहीं था, न ही अभ्यर्थी इस पर अपना प्रमाणपत्र अपलोड कर पा रहे थे। इसके चलते एक दर्जन से ज्यादा जिलों के डीएम ने हाथ खड़े कर दिए और शासन से परामर्श मांगा। शासन ने इसमें न तो कोई स्पष्टीकरण जारी किया और न ही पोर्टल पर इससे संबंधित कोई संशोधन किया। लिहाजा न तो भर्तियां हुईं और न ही भर्तियां स्थगित करने का कोई आदेश जारी हुआ। विभाग की वेबसाइट पर अब भी वह लिंक मौजूद है, जिससे आवेदन किया जा सकता है लेकिन अब इसे नए सिरे से करने की योजना है।
✒️ *तेज शुरुआत के बाद धड़ाम हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 700 अंक लुढ़का, निफ्टी 17000 के नीचे*
मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई, लेकिन दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के दौरान ये तेजी ज्यादा देर तक नहीं टिकी और शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन धड़ाम हो गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 703 अंक या 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ 56,463 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 215 अंक या 1.25 फीसदी फिसलकर 16,958 के स्तर पर बंद हुआ।इससे पहले सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार बीते दिन की भारी गिरावट से उबरते हुए हरे निशान पर खुला था। बीएसई का सेंसेक्स 269 अंक या 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 57,436 के स्तर पर खुला था, जबकि एनएसई के निफ्टी ने 93 अंक या 0.54 फीसदी की उछाल के साथ 17,266 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था। बाजार की शुरुआत के साथ लगभग 1687 शेयरों में तेजी, 328 शेयरों में गिरावट आई थी, जबकि 65 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
✒️ *युक्रेन रूस युद्ध:पूर्वी यूक्रेन में रूस ने तेज किए हमले, आईएमएफ ने कहा- युद्ध से पूरी दुनिया में बढ़ी महंगाई*
रूस-यूक्रेन के बीच जंग का आज 55वां दिन है। कई देशों की मध्यस्थता के बावजूद दोनों देश किसी स्थायी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। रूसी सेना आए दिन जहां और भी अधिक हमलावर होती जा रही है वहीं यूक्रेनी सेना भी डटकर मुकाबला कर रही है। इस बीच रूस ने दावा किया है कि मारियूपोल शहर पूरी तरह से बर्बाद हो गया है हालांकि, यूक्रेन ने इससे इनकार किया है। यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने कहा है कि मारियूपोल में हालात जरूर कठिन हैं लेकिन अभी यहां हम रूसी सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कहा है कि यूक्रेन में युद्ध की वजह से पूरी दुनिया में महंगाई बढ़ रही है। यह पिछले अनुमान के मुकाबले कहीं अधिक समय तक जारी रहेगी। आईएमएफ ने वैश्विक वृद्धि पूर्वानुमान को इस साल के लिए जनवरी से 0.8 फीसदी कम करके 3.6 फीसदी कर दिया है यूक्रेन के पूर्वी औद्योगिक क्षेत्र पर नियंत्रण के लिए रूस ने हमले तेज कर दिए हैं। रूसी सेना सैकड़ों किलोमीटर लंबे मोर्चे के तहत आने वाले शहरों और कस्बों को निशाना बना रही है। दोनों देशों ने इसे 24 फरवरी से शुरू हुई जंग का नया चरण बताया है।
✒️ *प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- पारंपरिक चिकित्सा पद्धति सिर्फ इलाज तक सीमित नहीं रही, बल्कि ये है जीवन का एक समग्र विज्ञान*
गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को जामनगर में डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फार ट्रेडिशनल मेडिसिन (GCTM) का उद्घाटन किया है। इस दौरान डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डाक्टर टेड्रोस एडनाम घेब्रेयसस और मारीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ उपस्थित रहे। आज के इस कार्यक्रम में नेपाल, बांग्लादेश, भूटान प्रधानमंत्रियाें ने वर्चुअल रूप से हिस्सा लिया है। आज के इस कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत की पारंपरिक चिकित्सा पद्धति सिर्फ इलाज तक सीमित नहीं रही है, बल्कि ये जीवन के एक समग्र विज्ञान की तरह है। पीएम मोदी ने कहा कि हम भारतीय वसुधैव कुटुम्बकम और सर्वे संतु निरामय: की भावना से जीने वाले लोग हैं। पूरी दुनिया एक ही परिवार है और ये पूरा परिवार हमेशा निरोग रहे, ये हमारा दर्शन रहा हैप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि निरोगी रहना जीवन के सफर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हो सकता है। लेकिन, वेलनेस ही अंतिम लक्ष्य होना चाहिए। वेलनेस का हमारा जीवन में क्या महत्व है, इसका अनुभव हमने कोरोना महामारी के दौरान महसूस किया है।पीएम मोदी ने कहा, डायबिटीज, कब्ज, तनाव जैसी अनेक बीमारियों से लड़ने में भारत की योग परंपरा दुनिया के बहुत काम आ रही है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के माध्यम से योग प्रचलित हो रहा है और दुनिया भर में लोगों को मानसिक तनाव कम करने में, मन-शरीर-चेतना में संतुलन कायम करने में मदद कर रहा है।
✒️ *अलीगढ़ कोर्ट ने गवाहों के पक्षद्रोही होने के बावजूद सुनाया अहम फैसला, दुष्कर्म के दोषी को 10 साल कारावास*
अलीगढ़ में एडीजे द्वितीय (पाक्सो) शिवानी सिंह की अदालत ने मिशन शक्ति के तहत पांच साल पहले हुए किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले में दोषी को 10 साल कारावास की सजा सुनाई है। खास बात ये रही कि मामले में पीड़िता समेत कई गवाह पक्षद्रोही हो गए थे।बावजूद अदालत ने पीड़िता के 164 के बयानों के आधार पर दोषी को दंडित किया। विशेष लोक अभियोजक रघुवंश शर्मा के मुताबिक, बन्नादेवी क्षेत्र के एक इलाके में रहने वाले व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया था। बताया था कि वे मूलरूप से अकराबाद के रहने वाले हैं। यहां किराए के मकान में रह रहे थे। 15 जुलाई 2017 की दोपहर करीब दो बजे मकान मालिक का बेटा योगेश उर्फ छोटू उनकी 13 वर्षीय बेटी को उसके कमरे से जबरन अपने कमरे में ले गया। जान से मारने की धमकी देकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। चीखने की आवाज सुनकर किशोरी के स्वजन ने दरवाजा खुलवाकर उसे बाहर निकाला। पुलिस ने योगेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके चार्जशीट दाखिल की,विशेष लोक अभियोजक ने बताया कि केस में पीड़िता समेत कई गवाह मुकर गए। लेकिन, अदालत ने पीड़ित के मजिस्ट्रेट के समक्ष हुए 164 के बयानों को आधार पर मानते हुए योगेश को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है। अदालत ने दोषी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। पूरी धनराशि पीड़िता को बतौर क्षतिपूर्ति देने के आदेश दिए हैं।
✒️ *अलीगढ़ के स्कूलों में 138 बच्चों की कोविड जांच*
अलीगढ़ के स्कूलों में सेंपलिंग तेज कर दी गई है। आज सरकारी और निजी स्कूलों में 135 कोविड सैंपलिंग की गई। कोविड जाच अीम द्वारा चार स्कूलों में कोविड की जांच की गई, वहीं कुछ स्कूल डीएम द्वारा जारी पत्र मिलने के बाद जांच की बात करते रहे। ऐसे में कई स्कूलों से टीम को लौटना पड़ा।दिल्ली नोएडा और अन्य प्रदेश में बच्चों और शिक्षकों के संक्रमित होने के बाद अलीगढ़ स्वास्थ्य विभाग सतर्क मोड में आ गया। जिले के स्कूलों, सरकारी और निजी कार्यालयों कोविड जांच स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू कर दी गई है। आज चार स्कूलों में 135 बच्चों की कोविड जांच की गई। इससे पहले सोमवार को 125 बच्चों की कोविड जांच की गई की गई थी। आरटीपीसीआर सैंपल की वजह से मंगलवार देर रात रिपोर्ट लैब द्वारा जारी की जाएगी। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि स्कूल में सैंपलिंग कराई जा रही है। बता दें कि अलीगढ़ जनपद में प्री प्राइमरी स्कूल से लेकर हायर कॉलेज भी खुल चुके है। जहां पूरी क्षमता के साथ बच्चों की परीक्षा और क्लास कराई जा रही है, लेकिन इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है स्कूल वैन, क्लास रूम आदि में सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं किया जा रहा है। साथ स्कूलों में कोविड हेल्प डेस्क भी समाप्त हो गई है। जिससे अन्य राज्यों और पड़ोसी जिलों में बच्चे और शिक्षक कोरोना संक्रमण की चपेट में आने लगे हैं
✒️ *देहली गेट क्षेत्र में वाहन के इंतजार खड़े युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा मौके पर मौत*
जनपद हाथरस थाना कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव नेहलोई निवासी 33 वर्षीय कैलाश पचोरी पुत्र बृजवासी पचोरी बिजली विभाग रीडर टीचर के पद पर तैनात था। रोजाना की तरह एलाना मीट फैक्ट्री के बाहर सड़क किनारे खड़े होकर गांव जाने के लिए बाहन का इंतजार कर रहा था। सोमवार की देर रात्रि अज्ञात वाहन टक्कर मारता हुआ मौके से भाग गया। जिससे युवक की कुछ देर तड़पने के बाद मौके पर मौत हो गई। घटना घटित होते ही स्थानीय लोग इकट्ठे हो गए। सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की जेब में मिले पते से परिजनों को सूचना दे दी। जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन पोस्टमार्टम हाउस पर आ गंये। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी शिखा एक बेटी एक भाई माता पिता को रोते बिलखते हुए छोड़कर चला गया। पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटी हुई है।
✒️ *मक्का के खेत मे शौच करने को लेकर हुआ विवाद, दंबगो ने झोंका फायर, एक घायल*
थाना दादो क्षेत्र के गांव लभेडा नगला में मक्का के खेत मे शौच करने को लेकर विवाद हो गया दंबगो द्वारा धमकी देने के बाद घर मे घुस कर खाना खा रहे युवक पर फायर दाग दिया जिसके चलते युवक घायल हो गया, घायल के परिजनों के द्वारा आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुची पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए घायल को मेडिकल परीक्षण व उपचार के लिए देर रात जिला अस्पताल मलखान सिंह भेज दिया, जहाँ डॉक्टरों द्वारा घायल को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया गया, वही पूरे मामले में जनकारी देते हुए घायल युवक मनोज पुत्र प्रेमपाल की सास ने बताया कि वह अपने दामाद व बेटी से मिलने घर आई थी, सुबह दामाद का छोटे भाई जोकि अभी सिर्फ 9 वर्ष का है वह जंगल मे शौच करने गया था उसके द्वारा पडोस के मक्का के खेत में शौच करने गया जिसको लेकर पडोसी काफी उग्र हो गया और झगड़ा करने पर उतारू हो गया, और जान से मारने की धमकी देने लगा, जिसको देख स्थानीय लोगों को द्वारा मामले को रफा-दफा करा दिया जाए लेकिन दबंग वहां से उग्र होकर चले गए और बाद में देखने की धमकी भी दी वही देर शाम घर के सभी लोग खेतों पर काम करने गए हुए थे घर में उसके दामाद के अलावा छोटा बेटा व वह स्वयं मौजूद थे इसी दौरान 4 से 5 लोग घर में घुस आए और दामाद के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया वही घायल की सास ममता देवी पत्नी स्वर्गीय अजवीर सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि दबंगों में से एक व्यक्ति ने जेब से तमंचा निकालकर उसके दामाद की ओर फायर दाग दिया जिसके चलते गोली दामाद के कान को छूकर निकल गई और वह घायल हो गए चीख-पुकार की आवाज सुनकर गांव के लोग एकत्रित हो गए जिस की आवाज सुनकर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी गाल के परिजनों के द्वारा मामले से इलाका पुलिस को तहरीर देकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है वहीं पुलिस मामले में गहनता से जांच पड़ताल में जुटी है।
✒️ *महिला की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत*
थाना क्वारसी क्षेत्र सूर्य विहार कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय सुमन देवी पत्नी स्वर्गीय मनोज कुमार मेहनत मजदूरी करके अपनी बेटी और अपना पेट भरती थी रोजाना की तरह मां बेटी मजदूरी करने के लिए घर से जा रही थी जैसे ही महिला जेल पुल के नीचे होकर रेलवे ट्रैक पार कर रही थी बेटी तो निकल गई मां ट्रेन की चपेट में आ गई जिस की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, बेटी कुछ दूर आगे निकल गई उसने पीछे देखा कि मां नहीं है तो मौके पर आ गई भीड़ के निकट जब पास में पहुंची तो बेटी ने अपनी मां के रूप में मृतका की पहचान कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से मृतका के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
✒️ *खैर क्षेत्र में 7 दिन पूर्व सड़क हादसे में घायल हुए युवक की उपचार के दौरान मौत*
खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव नायल निवासी। मनुऊ प्रकाश पुत्र लक्ष्मी नारायण 13 अप्रैल को बाइक पर सवार होकर सब्जी लेने के लिए खैर मंडी आया था। जैसे ही वह मंडी के गेट के सामने पहुंचा। तभी अज्ञात वाहन बाइक को टक्कर मारते हुए। मौके से भाग गया जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना होते ही स्थानीय लोग एकत्रित हो गए। सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। युवक को उपचार के लिए मेडिकल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई । मृतक अपने पीछे पत्नी एकता एक बेटी दो भाइयों को रोते हुए छोड़कर चला गया।
✒️ *अलीगढ़ खैर बाईपास के ढाबे पर पथराव, तीन घायल*
अलीगढ़ के बन्नादेवी क्षेत्र के नगला कलार स्थित एक होटल/ढाबे पर अराजकों ने पथराव कर दिया। इससे वहां तीन लोग घायल हो गए। मौके पर अफरा तफरी मच गई। संचालक की ओर से अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।संचालक प्रियेंद्र प्रताप सिंह निवासी खैर बाईपास का आरोप है कि आधा दर्जन करीब अराजक लोग उनके होटल पर लूटपाट के इरादे से हमला करते हुए आए थे। होटल में बैठे कपिल से मोबाइल भी छीन लिया। कर्मचारियों को मारा पीटा। साथ ही पथराव कर दिया। इधर, पुलिस का कहना है कि होटल में बैठे एक पक्ष द्वारा खाना खाया जा रहा था। कुछ लोग वहा बुलट बाइक लेकर पहुंचे। वह बुलट के साइलेंसर से तेज आवाज निकाल रहे थे। इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद मारपीट हुई है। बहरहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इंस्पेक्टर सुभाष कठेरिया के मुताबिक तहरीर मिली है। मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
✒️ *चडोस क्षेत्र में 2 दिन पूर्व सड़क हादसे में हुए घायल युवक की उपचार के दौरान मौत*
जनपद बुलंदशहर खुर्जा नगर क्षेत्र के गांव मैना कलंदर गढी निवासी 26 वर्षीय राजू पुत्र चंनदी राम 2 दिन पूर्व अपने मित्र जोगेंद्र की ससुराल चंडौस जा रहा था बाइक पर सवार होकर तभी चंदौस क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने बाइक को रौंद दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए मेडिकल में भर्ती कराया और परिवारजनों को सूचना दे दी जानकारी मिलते ही परिजन मेडिकल पहुंच गए जहां युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई मृतक अपने पीछे पत्नी प्रियंका एक बेटा एक भाई माता पिता को रोते बिलखते हुए छोड़कर चला गया ।
✒️ *गांधीपार्क क्षेत्र में बाइक फिसलने से युवक हुआ गंभीर घायल*
थाना गांधी पार्क क्षेत्र डोरी नगर निवासी शुभम कुमार पुत्र अक्षय कुमार मंगलवार की सुबह गैस सिलेंडर भरवा कर बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस आ रहा था जैसे ही वह अलीनगर गांधी पार्क पर पहुंचा ही था कि तभी अचानक बाइक फिसल गई जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना होते ही काफी संख्या में राहगीर एकत्रित हो गए। इसी दौरान लोगों ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह लेकर आई । पुलिस ने घायल युवक से पूछताछ कर उसके परिजनों को सूचना देगी सूचना मिलते ही घायल के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए घायल का अस्पताल में उपचार जारी है।
✒️ *16 खेलों में 44 आवासीय क्रीडा छात्रावास में प्रशिक्षण देने के लिये नियुक्त किये जाएंगे 50 प्रशिक्षक*
क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी रानी प्रकाश ने अवगत कराया है कि खेल निदेशालय द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में 16 खेलों- हॉकी, तैराकी, बॉलीबॉल, जिमनास्टिक, एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिन्टन, टेबिल-टेनिस, बास्केटबॉल, कबड्डी, कुश्ती, बॉक्सिंग, हैण्डबॉल, जूडो एवं तीरंदाजी के 44 छात्रावासों में उत्कृष्ट प्रशिक्षण की व्यवस्था के दृष्टिगत 50 अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को 1.50 लाख रूपये प्रतिमाह पर प्रशिक्षण के लिये आबद्ध किये जाने के सम्बन्ध में स्वीकृति प्रदान की गयी है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त के क्रम में 16 खेलों में 44 आवासीय क्रीडा छात्रावास में प्रशिक्षण देने के लिये प्रत्येक चार वर्ष में आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय खेलों- ओलम्पिक, कॉमनवैल्थ, वर्ल्ड कप, वर्ल्ड चैम्पियनशिप में पदक या भाग लेने वाले और पद्मश्री, खेल रत्न, अर्जुन पुरस्कार, खिलाड़ी, द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त प्रशिक्षक जिनकी न्यूनतम शैक्षिक अर्हता स्नातक हो प्रशिक्षक पद के लिये 22 अप्रैल 2022 तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।
✒️ *अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की भूमि से अवैध कब्जों का हटाने का विशेष अभियान 21 अप्रैल से*
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विधान जायसवाल ने बताया है कि जनपद में गरीब परिवारों विशेषकर अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की जमीनों पर अवैध कब्जे को हटाए जाने की कार्रवाई वर्तमान में प्रचलित है। तहसीलों से प्राप्त सूचना के अनुसार अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की भूमि के कब्जे व उसके सत्यापन की कार्यवाही में तेजी लाए जाने की महती आवश्यकता महसूस की जा रही है। जिला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि वह अपने तहसील क्षेत्र अंतर्गत प्रत्येक राजस्व ग्राम में निवासरत गरीब परिवारों विशेषकर अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की जमीनों का शत प्रतिशत ग्रामवार सत्यापन कर लें। सत्यापन के उपरांत अवैध कब्जा पाए जाने पर हटाया जाए। इसके अलावा अनुसूचित जाति के ऐसे परिवार जिनकी जमीन पर वर्तमान में कोई वारिस नहीं है, ऐसे मामलों को भी चिन्हित कर इन्हें ग्राम सभा में निहित करने के पश्चात अनुसूचित जाति एवं अन्य श्रेणी के पात्र परिवारों को पट्टे के रूप में आवंटित कर दिया जाए।एडीएम वित्त ने बताया कि ग्राम वार सत्यापन की कार्रवाई के लिए तहसील स्तर पर एक सप्ताह का विशेष कार्यक्रम तैयार कर लिया जाए और तहसील क्षेत्र को कई सेक्टर में बांटते हुए उनमें नायब तहसीलदार, तहसीलदार एवं उप जिलाधिकारी के स्तर से अभियान का सघन पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण किया जाए। उन्होंने बताया विशेष अभियान 21 अप्रैल से प्रारंभ होकर 28 अप्रैल तक चलेगा। इस अभियान में गांव की जांच पूर्ण कर सत्यापन एवं कब्जा दिलाने की कार्यवाही की जाएगी। अभियान की समाप्ति के बाद अगले 3 दिनों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर ग्रामीण स्तर पर अनुसूचित जाति एवं अन्य व्यक्तियों के विरासत दर्ज करने के उपरांत उनकी खतौनी का वितरण संबंधित लाभार्थी को माननीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराया जाएगा।
✒️ *इगलास व गौंडा में लगाया गया ब्लाक स्वास्थ्य मेला*
इगलास। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सीएचसी पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। एक ही परिसर में कई विभागों की योजनाओं का लाभ लोगों को मिला। मुख्य अतिथि हाथरस सांसद राजवीर दिलेर ने शुभारंभ किया। सांसद ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार प्रत्येक व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। मेला में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ लोग अन्य विभागों की जानकारी और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। सांसद ने खिलाड़ियों को खेल किट वितरित की। सीएमओ डा. नीरज त्यागी ने बताया कि मेला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श की सुविधाएं उपलब्ध कराई। अधीक्षक डा. रोहित गोयल ने बताया कि मेला में कोविड टीकाकरण भी किया गया है। करीब 600 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच के साथ ही निश्शुल्क दवाए दी गई। इस मौके पर डा. दुष्यंत, डा. रोहित सिंह, डा. संचन यादव, डा. राघवेंद्र शर्मा, प्रभात शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, सभासद प्रभात चौधरी, विक्रम शर्मा, अनिल बंसल, रमेश चौधरी, एबीएसए अखिलेश प्रताप सिंह, पूरन शर्मा, पप्पू, वंदना, आरती, पूनम, मुनेश शर्मा आदि थे।
✒️ *किशोरी का किया अपहरण*
इगलास। कोतवाल रिपुदमन सिंह ने बताया कि कोआ खेडा निवासी एक व्यक्ति की नाबालिग पुत्री को विगत 15 अप्रैल को गांव के ही तीन युवक क्रमशः अमन व ललित पुत्रगण जुगेन्द्र सिंह, शनी पुत्र नामालूम तथा सिकंद्राराऊ निवासी मोनू पुत्र नामालूम बहला-फुसला कर ले गए हैं। इस घटना के संबंध में अपहृता के पिता की तहरीर पर चारों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच चौकी प्रभारी हस्तपुर द्वारा की जा रही है, जल्द ही अपहृता को बरामद किया जाएगा।