लोकेशन बारां
रिपोर्टर राजेंद्र नामा
दिगंबर जैन समाज अध्य्क्ष ने बताया कि जैन धर्म के दिगम्बर समाज ने हर साल की तरह ही इस साल भी पर्यूषण पर्व को अच्छे से सम्पन्न करने की पूरी तैयारीया की हैं उन्होंने कहा कि
दिगंबर जैन समाज के पर्यूषण पर्व 31 अगस्त से शुरू हो चुके हैं इन पर्वों में सबसे पहला दिन उत्तम शमा का था दूसरा दिन उत्तम मार्दव धर्म का था और आज तीसरा दिन उत्तम आर्जव धर्म का है इन अवसरों पर प्रतिदिन रोज सुबह प्रभु की शांति धारा और पूजन किया जाता है दोपहर को पंडित के द्वारा स्वाध्याय करा जाता है शाम को आरती व प्रवचन और उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाते हैं जिसमे सभी महिलाएं बच्चे और सभी उम्र के लोगो मिलकर सांस्कृतिक कार्यक्रम करते है और बाद में विजेताओ को पारितोषित इमाम दिया जाता है इसमें प्रशन मंच, भजन प्रतियोगिता हाउजी(तम्बोला), नाट्य रूपांतरण ,विचित्र वेशभूषा, कोन बनेगा ज्ञानपती भजन अंताक्षरी आदि कार्यक्रम सम्मलित हैं