लोकेशन बारां

रिपोर्टर राजेंद्र नामा

भाजपा युवा मोर्चा मंडल गऊघांट उपाध्यक्ष एवं हाड़ोती नव निर्माण परिषद कोटा संभाग उपाध्यक्ष विजय गोचर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हाड़ोती के दौरे को दिखावा बताते हुए राज्य सरकार की कड़ी निंदा की है | गोचर ने कहा कि पिछले 3 दिनों से हो रही बारीश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है किसानों की फसलें नष्ट हों गई है , बस्तियों में पानी भर गया है , लेकिन राज्य सरकार प्रभावित लोगों को राहत देने में नाकाम साबित हुई है |