किशनगंज 16अप्रैल। किशनगंज कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इन दिनों तेज गर्मी के चलते खांसी, जुकाम, बुखार के साथ ही उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या बढऩे लगी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले मरीजों में अधिकतर मरीज उल्टी-दस्त के आ रहे हैं। स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों द्वारा मरीजों को उपचार के साथ धूप से बचने के साथ ही ज्यादा से ज्यादा पानी पीने सलाह भी दी जा रही है। अस्पताल में वर्तमान में प्रतिदिन डेढ़ सौ से दो सौ मरीज आ रहे हैं। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. प्रदीप नामदेव ने बताया कि तेज गर्मी पडऩे के साथ ही अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है। सर्दी जुखाम बुखार के साथ अधिकांश मरीज उल्टी दस्त के आ रहे हैं। लोगों को ज्यादा से ज्यादा पानी पीने, तरल पदार्थ का सेवन करने के साथ ही धूप से बचने की सलाह दी जा रही है।