श्रद्धा का हत्यारा आफताब की हकीकत रुह कंपाने वाली खबर आई सामने,देखिए

आए दिन मीडिया में दलित खबरें आती रहती है ऐसी ही एक खबर कर्नाटक से आ रही है एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक गांव में दलित महिला के ज़रिए कथित तौर पर नल से पानी पीने के बाद कुछ लोगों ने उस टंकी को गौमूत्र से ‘शुद्ध’ किया है. घटना कर्नाटक के चामराजनगर जिले के हेगगोतारा गांव की बताई जा रही है. महिला यहां पर एक शादी प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए आई थी. खबरों में बताया जा रहा है कि यह टंकी उस मोहल्ले में लगी हुई थी जहां पर उच्च जाति के लोग रहते हैं. जहां पर दलित महिला के ज़रिए टंकी से पानी पीने के बारे में जैसे ही आसपास के लोगों को पता चला तो वो गुस्सा हो गए. इसके बाद उन्होंने उस टंकी का सारा पानी निकाल दिया. फिर उन्होने गौमूत्र से ‘पवित्र’ किया. इस बारे में स्थानीय क्षेत्राधिकारी तहसीलदार बासवराज ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए बताया कि पानी की टंकी को साफ किया गया था, लेकिन मैं पुष्टि नहीं कर सकता कि यह गौमूत्र के साथ था.
एक खबर के मुताबिक इस घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार कुछ अन्य अफसरों के साथ वारदात वाली जगह पर पहुंचे. इसके अलावा तहसीलदार बासवराज ने कहा कि उस दलित महिला का पता लगाया जा रहा है. अगर वो शिकायत करती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी. गांव में कई टैंक हैं जिन पर लिखा है कि हर कोई वहां से पानी पी सकता है.

पीएम मोदी कल रोजगार मेले में 71,000 लोगों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, देखिए ।
बता दें कि इस तरह की यह पहली घटना नहीं है. देश के कई राज्यों से इस तरह की खबरें आती रहती हैं. हाल ही में राजस्थान में इससे भी भयानक खबर आई थी. यहां जोधपुर में एक दलित शख्स पर तीन लोगों ने सरिया से हमला कर दिया था. इस हमले में दलित शख्स की मौत हो गई थी. इस विवाद के पीछे बताया गया था कि युवक का पानी भरने को लेकर झगड़ा हुआ था.

14 वर्षीय जिलास्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिताओ का सीसवाली में हुआ शुभारंभ,देखिए ।

गुरुजी ने कर दी तीन लड़कियों से अजीब डिमांड… फिर जो हालत हुई गुरुजी की ,देखिए ।

कोटा : जन्मदिन पार्टी में चाकूओ से हुआ हमला, खबर पढ़कर हो जाएंगे हैरान ।

रुपये न होने के कारण मां की मौत पर नहीं पहुंच पाई बेटी, फिर किया यह….. देखकर यह जाएंगे हैरान ।

श्रद्धा मर्डर केस में यह हुआ बड़ा खुलासा, आफताब ने यह कबूला, देखिए ।