दलित और पिछड़े समुदाय के साथ हो रहे भेदभाव को लेकर जताया आक्रोश
मांगरोल। मांगरोल तहसील में वार्ड नंबर 28 में 14 अप्रैल को भारतीय संविधान के शिल्पी और महापुरुष भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाने के बाद मीडिया कवरेज नहीं मिलने को लेकर भीम आर्मी मांगरोल ने विरोध प्रदर्शन किया। भीम आर्मी मांगरोल के पीयूष अंबेडकर ने बताया कि वार्ड नंबर 28 में रैगर मन्दिर मांगरोल में अंबेडकर जयंती को लेकर धूमधाम से तैयारी की गई, मांगरोल थाना पुलिस से स्वीकृति लेने के बाद रैली आयोजन करने के उपरांत मंदिर के प्रांगण में समाज के प्रबुद्ध जन और वरिष्ठ नागरिकों संबोधन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। लेकिन दलित और पिछड़ा वर्ग के कार्यक्रम होने के कारण किसी भी प्रतिष्ठित समाचार पत्रिका द्वारा कवरेज नहीं मिलने से भीम आर्मी कार्यकर्ताओं, आयोजकों और अंबेडकर को आदर्श मानने वाले युवाओं में आक्रोश है। शनिवार शाम को प्रतिष्ठित समाचार पत्रिका के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करके समाचार पत्रिकाओं की प्रतियां जलाई और नारे लगाए। मांगरोल प्रतिष्ठित समाचार पत्रिकाओं के पत्रकारों द्वारा भेदभाव के रवैए से नाराज होकर घरों में समाचार पत्र नहीं मंगवाने की शपथ ली गई। इस दौरान शंभू महाराज, रामू संगत, पीयूष अंबेडकर, रामदास वाल्मीकि, बृजमोहन वर्मा, मुरलीधर रेगर, परमानंद रेगर, बीरूदुलिया, बादल वाल्मिक सहीत भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।