Spread the love

Report by: lokesh sharma

बारां में पंचायतों में बच्चों की सहभागिता के लिए यह अभियान प्रारम्भ,देखिए ।

केशवरायपाटन, 22 नवंबर। कोटा-लालसोट मेगा हाइवे पर आज सुबह कमलेश्वर महादेव से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार डंपर में घुस जाने से कार सवार 1 जने की मौत हो गई जबकि 1 दर्जन लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की कार के आगे डंपर चल रहा था। कार की स्पीड तेज होने के कारण अचानक वह डंपर में जा घुसी। अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा टक्कर इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें बैठे

कोटा एक ही परिवार के 14 लोग सड़क दुर्घटना में घायल, एक की मौत, मचा कोहराम, देखिए ।
श्रद्धालु घायल हो गए। घायलो की चीख पुकार सुन आसपास के ग्रामीण दोड़ पड़े और पुलिस, एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को केशवरायपाटन चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कोटा रैफर कर दिया गया।
केशवरायपाटन सीआई लोकेंद्र पालीवाल ने बताया कि सभी लोग कोटा जिले के देवली मांझी थाना
इलाके के बृजलिया गांव से कमलेश्वर महादेव के दर्शन करने आए थे, अल सुबह दर्शन कर वापिस लोटते समय यह हादसा हो गया। हादसे में कार चालक अंता निवासी विकास मेहरा की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार 7 पुरूष, 5 महिलाएं और 1 बच्चा घायल हो गया। घटना के बाद डम्पर चालक मौके से फरार हो गया। डंपर को पुलिस ने डिटेन कर लिया।

नारकोटिक्स विभाग ने नशा मुक्ति केंद्र पर मारा छापा,उसके बाद क्या हुआ पढ़कर हो जायेंगे हैरान ।

परिवार के सभी सदस्यों की हत्या कर, पिता ने आत्महत्या, कारण देखकर हो जाएंगे हैरान ।

बैंक में पैसे जमा करने गया था शख्स, Deposit Slip पर राशि की जगह लिखा कुछ ऐसा, देखकर चकराया लोगों का सिर ।

1400 मीट्रिक टन यूरिया लेकर बारां पहुंची रैक, देखिए कब होगा सहकारी समितियों में वितरण ।

अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करना पडा महंगा ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे ।