जिला वक्फ़ बोर्ड कार्यालय में मीटिंग रखी गईं। जिसमे दरगाह बाबा पठान साहब के उर्स की तैयारियों पर गहन चर्चा की गईं। वक्फ़ बोर्ड बारां चेयरमैन हुसैन पठान और सभी मेम्बरान ने दरगाह बाबा पठान साहब पर कराए गए विकास कार्य के लिए पठान साहब कमेटी के सभी सदस्यों को वक्फ़ बोर्ड के चेयरमैन व कमेटी द्वारा माला पहना कर सम्मानित किया गया। साथ ही वक्फ़ बोर्ड चेयरमेन और सदस्यों सईद भाई डिस्क, मुन्ना भाई, असलम मंसूरी, रईस भाई आदि ने प्रस्ताव लेकर रजिस्टर में इंद्राज कर बाबा पठान साहब की कमेटी की नियुक्तियां की गई, जिसमें खजांची बल्लू उर्फ फईम खान, सदर मोहम्मद ज़फर, नायब सदर एडवोकेट फ़िरोज़ खान एडवोकेट, सेकेट्री मोहम्मद यूसुफ उर्फ कालू शिकारी, नायब सेकेट्री अब्दुल सलाम को नियुक्ति पत्र दिए गए। वही खजांची बल्लू उर्फ फईम खान सदर मोहम्मद ज़फ़र द्वारा कमेटी का विस्तार किया गया। जिसमें मोइन बाबा, सिद्दीक बाबा साहब, मोहम्मद असलम मंसुरी, जाहिद मास्टर,खलील मास्टर,शाहिद र्स ,शाकिब, कालू भाई चाय,हसन भाई, मन्नू पठान,अब्बु भाई,गोलू पठान कोटा,रफ़्फ़ु भाई कोटा, मुबारिक भाई अंता, असलम भाई मांगरोल,शेरू डीजे,सादिक हुसैन,निसार भाई, इकबाल रीगल, शोयब खान उर्फ कालू, जकी अंसारी, मोहम्मद अशफ़ाक़,फारूक भाई मिट्ठू, शफी भाई, अनवर भाई,रशीद लोड़ी, बबलू लिसाडिया, फ़िरोज़ ढोली, अशफ़ाक़ नाइ, बंटी, रिंकू सूरमा, अकरम, टीपू, गोलू चूहा, सोनू चूहा, अखलाक समीर, आफाक, साहिल, बिट्टू, शालू, आफताब चिस्ती, इतिहास, वसीम प्लाट, फरदीन, फरीद नॉटी, को कमेटी सदस्य बनाया गया। कमेटी द्वारा आगामी 7 मई को दरगाह बाबा पठान साहब पर एक कव्वाली का प्रोग्राम भी रखा गया है जिसमे मशहूर कव्वाल चांद कादरी ओर अबरार हसन कोटा अपना कलाम पेश करेंगे। साथ ही उर्स के दौरान पुलिस प्रशासन की पुख्ता व्यवस्था भी रहेगी।