जयपुुर में बेकरी कारोबारी और उसकी पत्नी पर फायर, लगातार तीन गोलियां मारी, ।

चूरू । थानेदार के लिए दलाल ने मांगी थी घूस, खानी पड़ गई जेल की दाल-रोटी – एसीबी हनुमानगढ़ ने गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश – चूरू के राजलदेसर थाने से जुड़ा प्रकरण हनुमानगढ़. एसएचओ के लिए रिश्वत मांगने वाले दलाल को अब जेल की दाल-रोटी खानी होगी। उसे एसीबी हनुमानगढ़ ने कोर्ट के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया। चूरू के राजलदेसर थाने से जुड़े इस प्रकरण में आरोपी दलाल को एसीबी ने बुधवार को गिरफ्तार किया था। हनुमानगढ़ एसीबी के डीएसपी रविन्द्र सिंह ने बताया कि चूरू जिले के निवासी हंसराज नाथ ने चूरू एसीबी को शिकायत दी थी कि उसका एक प्रकरण राजलदेसर थाने में चल रहा है। उसके संबंध में दलाल रामचंद्रदास स्वामी निवासी चूरू राजलदेसर थाना प्रभारी रामप्रताप गोदारा के लिए घूस मांग रहा है। दलाल ने परिवादी से 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। बाद में साढ़े सत्रह हजार रुपए में बात तय हो गई। मगर निर्धारित दिन ट्रैप की कार्रवाई नहीं हो सकी। घूस मांगे जाने का सत्यापन होने के कारण एसीबी ने दलाल के खिलाफ मामला दर्ज कर इसकी जांच हनुमानगढ़ एसीबी को सौंप दी। हनुमानगढ़ एसीबी ने अनुसंधान कर आरोपी दलाल रामचंद्रदास स्वामी को गिरफ्तार कर एसीबी न्यायालय बीकानेर में पेश किया। वहां से उसको जेल भिजवा दिया गया।ब्याह के डेढ़ माह बाद नकदी-गहने लेकर दुल्हन फरार हनुमानगढ़. करीब डेढ़ माह पहले ब्याह कर आई दुल्हन ससुराल से नकदी-जेवर लेकर फरार हो गई। इस संबंध में बुधवार को एसपी को परिवाद सौंपकर कार्रवाई की गुहार लगाई गई है। सीताराम पुत्र दुनीराम सोरगर निवासी बिहारी बस्ती, वार्ड 45, टाउन ने परिवाद में बताया कि उसके पुत्र पवन का विवाह रिश्तेदार काले पुत्र किशनलाल निवासी सिरसा (हरियाणा) के बताने पर महेन्द्र सोरगर की भांजी नीलम निवासी झकोली अड्डा कैथल से कराई थी। महेन्द्र, बिमला पत्नी उदल झकोली अड्डा कैथल, राजेश पुत्र पूर्ण धमोड़ा थेड़ी तहसील राणिया जिला सिरसा, उसके भाई सुखदेव ने डेढ़ लाख रुपए लेकर नीलम का विवाह करवा दिया। आरोप है कि 30 अक्टूबर को रात्रि के समय जब घर के सब लोग सो गए तो नीलम संदूक से दो लाख दस हजार रुपए, आधा तौला सोने की बाली, सोने का एक ताबीज, दो सौ ग्राम चांदी की पाजेब व एक नथ सोने की निकाल कर अपने साथ ले गई। इस संबंध में पहले टाउन थाने में रिपोर्ट दी। मगर मामला दर्ज नहीं किया गया। अत: इस संबंध में मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाए।

विधायक को डॉक्टर के ऊपर रोप जमाना पड़ा भारी, डॉक्टर बोला बुला लीजिए कलेक्टर को, नौकरी ही जाएगी, इससे ज्यादा क्या होगा?देखिए ।

JLN मेडिकल कॉलेज में फंदे से झूलता मिला सिक्योरिटी गार्ड का शव,देखिए ।

श्रद्धा मर्डर केस में इस वक्त की बड़ी खबर आई सामने

दूसरी जाति में शादी से नाराज थे पिता, सूटकेस में भरकर फेंकी लाश, ।

शादी का खर्च वसूलने के फेर में पत्नी की निर्मम हत्या.. देखिए।