लोकेशन छबडा
रिपोर्टर माजिद राही
थर्मल पॉवर प्लांट – चौकी मोतीपुरा दिनाँक 17/08/2022 को माननीय प्राक्रम सिंह जी के नेत्रत्व मे विशाल घरना दिया गया जिसमे ग्राम- चौकी,मोतीपुरा, तीतरखेड़ी, कराडीयापार, हुनुवत खेड़ा पार, भटखेड़ी, आदि 12 गाँव जो थर्मल द्वारा गोद लिए गए है। सभी लोगों ने SDM ,मुख्य अभीयंता व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है मांग के आधार पर गाँवों मे सी सी रोड नाली निर्माण पेयजल वय वस्थाको शामिल किया गया है! प्लांट ने एक माह का समय दिया है।धरने मे मुख्य रूप से माननीय प्राक्रम सिंह ji, बुलंद इकबाल साहब, नरेश मीना, नरेन्द्र शर्मा, पवन केवट, ओम मीना, घाँसी लाल मीना, चंद्राभान यादव, जितेन्द्र यादव, सुरेन्द्र वर्मा मौजुद रहे।लोगो ने मांग की है की थर्मल से प्रभावित सभी गाँवों को निशुल्क बिजली की वयवस्था थर्मल करे।धरने मे मुख्य रूप से माननीय प्राक्रम सिंह ji, बुलंद इकबाल साहब, नरेश मीना, नरेन्द्र शर्मा, पवन केवट, ओम मीना, घाँसी लाल मीना, चंद्राभान यादव, जितेन्द्र यादव, सुरेन्द्र वर्मा मौजुद रहे।