लोकेशन बारां

रिपोर्टर राजेंद्र नामा

तेली पिछड़ा वैश्य महासभा राजस्थान के सानिध्य में कोटा राजस्थान में अधिवेशन हुआ जिसमें राजस्थान के विभिन्न जिलों से पधारे तेली साहू समाज के पदाधिकारी व वरिष्ठ जनों स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया इसी क्रम में विश्व मानव अधिकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र राठौर का भी स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया भूपेंद्र राठौर ने बताया कि राजस्थान में सभी समाजों का अपना अपना बोड है तेली समाज राजस्थान में बहुत अधिक संख्या में निवास करता है इसलिए हम सब को एक मंच पर आना होगा व राजस्थान सरकार से तेली ढाणी बोर्ड की मांग को सभी ने एक स्वर में उठाने की बात कही साथ ही कहा कि समाज वही सम्पूर्ण रूप से सम्पन्न है जो एकता के सूत्र में हो और समाज उत्थान के लिए सभी की एक विचारधारा होना अत्यंत आवश्यक है ताकि अन्य समाजो की अपेक्षा हमारा समाज आर्थिक और वैचारिक रूप और राजनीतिक रूप से श्रेष्ठ हो