शहर के झालावाड़ पर आवागमन अव्यवस्थित

तेलफेक्टरी ओवरब्रिज एवं अंडर पास को लेकर दिया ज्ञापन

बारां 12 अक्टूबर |बारां- झालावाड़ रोड पर रेल्वे फाटक पर ओवर ब्रिज के निर्माण तथा निर्माण होने तक अंडर पास का मार्ग की वैकल्पिक व्यवस्था को सुचारू बनाने हेतु भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रस्तुत किया|

 

भाजपा मीडिया विभाग के जिला प्रमुख राजेंद्र शर्मा एवं शहर प्रवक्ता सचिन सनाढ्य ने बताया कि शहर के बारां -झालावाड़ रोड पर ओवर ब्रिज निर्माण नहीं होने के कारण राहगीरों की परेशानी कम होने का नाम नही ले रही है, समूचा आवागमन और व्यवस्थित बना हुआ है |

ओवरब्रिज के निर्माण में देरी से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है|

इसी विषय को लेकर भाजपा नेताओं ने ओवरब्रिज निर्माण शीघ्र शुरू करने एवं तब तक वैकल्पिक अंडर पास को व्यवस्थित करवाने के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर व्यवस्था सुचारू करने की मांग की है एवं सात दिवस में वैकल्पिक अंडर पास को व्यवस्थित नही करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है । भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि ओवरब्रिज निर्माण में देरी भी ज्यादा दिन बर्दास्त नही की जाएगी ।। ज्ञापन देने के दौरान प्रतिनिधिमंडल में जयेश गालव, मुकेश केरवालिया, दिलीप शाक्यवाल, प्रशांत विजय ,सुनील यादव , योगेश गौतम , योगेश राजोरा , मुकेश गौतम, ओपी पारेता, हेमंत रजपाली आदि मौजूद रहे।।