लोकेशन छबडा

रिपोर्टर माजिद राही

छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने राज्य सरकार से ग्राम पंचायत खोपर व छबड़ा के अन्य गांवों में तेज आंधी व अतिवृष्टि से हुए नुकसान का सर्वे करवाकर मुआवजा दिलवाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत खोपर, तहसील छबड़ा के ग्राम बावड़ीखेड़ा में तेज अंधड़ और अतिवृष्टि से गरीब लोगों के दर्जनों मकान धराशायी हो गए है। क्षेत्र में मक्का, सोयाबीन की फसलों में भी काफी नुकसान हुआ है। सिंघवी ने बावड़ीखेड़ा और आसपास के गांवों में तेज अंधड़ और अतिवृष्टि से हुए नुकसान का सर्वे किया जाकर पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा दिए जाने की सरकार व प्रशासन से मांग की है।